---विज्ञापन---

Union Budget 2025: Delhi-NCR में रफ्तार पकड़ेगी नमो भारत, इस साल पूरे हो जाएंगे ये बड़े प्रोजेक्ट

Budget 2025: इस वर्ष भी पिछले साल की तरह नमो भारत के लिए अच्छा बजट मुहैया करवाया गया है। दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के काम में तेजी आएगी। उम्मीद है कि इस साल कुछ बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 1, 2025 22:06
Share :
nirmala sitharaman

Delhi-NCR Meerut Corridor: दिल्ली एनसीआर में इस साल नमो भारत और शानदार रफ्तार पकड़ेगी। इस वर्ष भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रीजनल रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के लिए अच्छा बजट मुहैया करवाया है। माना जा रहा है कि इस साल जून तक दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर आरंभ हो जाएगा। इसके अलावा दिल्ली-पानीपत और दिल्ली-अलवर कॉरिडोर का काम भी तेज गति से होगा। इस वित्त वर्ष में आरआरटीएस के लिए 2918 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है। पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो केंद्रीय बजट में 3596 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था।

यह भी पढ़ें:Union Budget 2025: बजट के बाद वायरल हो रही निखिल कामथ की मखाना पोस्ट, जानें वजह

---विज्ञापन---

वर्ष 2023-24 में भी इतना ही फंड जारी किया गया था, जबकि वर्ष 2022-23 की बात की जाए तो 4710 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया था। एनसीआर परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक बजट में कोई कमी नहीं है। अधिकारियों की ओर से जितने बजट की डिमांड की गई थी, उतना ही बजट मुहैया करवाया गया है। 2018-19 की बात करें तो केंद्र सरकार की ओर से 629 करोड़ का बजट मुहैया करवाया गया था। 2019-20 में 974 करोड़, 2020-21 में 2487 करोड़ और 2021-22 में 4472 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया था।

न्यू अशोक नगर तक है नमो भारत का आवागमन

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। फिलहाल नमो भारत न्यू अशोक नगर तक चल रही है। जून तक उम्मीद है कि इसका आवागमन सराय काले खां तक होने लगेगा। रेलवे के बजट में भी वित्त वर्ष 2025-26 में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इस वित्त वर्ष के लिए रेलवे को 2.55 लाख करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Union Budget 2025: नया रिजीम अच्छा या पुराना; टैक्स सिस्टम में क्या-क्या हुए बदलाव? जानें सब कुछ

2024-25 के लिए भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इतना ही फंड आवंटित किया था। इस बार उम्मीद की जा रही थी कि रेलवे कुछ नए प्रोजेक्ट्स और बड़े सुधारों की प्लानिंग कर रहा है, जिसके लिए उसे लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का फंड आवंटित हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 01, 2025 10:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें