---विज्ञापन---

बिजनेस

UIDAI ने बढ़ा दी आधार कार्ड अपडेट की फीस, बायोमेट्रिक अपडेट की फीस में भी बदलाव

हालांकि, नए आधार कार्ड जारी करने के लिए अभी भी कोई फीस नहीं है. नवजात बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करने की फीस भी मुफ्त रहेगी. आइये आपको इसके बारे में पूरी ड‍िटेल बताते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 3, 2025 11:17

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड (Aadhaar card) सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. यह बैंकिंग, ट्रेन टिकट, सिम कार्ड खरीदने और अन्य कई कामों के लिए जरूरी है. इसलिए, इन सेवाओं में किसी भी रुकावट से बचने के लिए आधार को अपडेट रखना जरूरी है. हालांकि, आधार अपडेट करने के लिए अब ज्‍यादा पैसे देने होंगे. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 1 अक्टूबर से आधार से जुड़ी सेवाओं की फीस बढ़ा दी है. लेकिन, नया आधार कार्ड जारी करने के लिए अभी भी कोई फीस नहीं है.

अब आधार कार्ड अपडेट के ल‍िए क‍ितनी लगेगी फीस
अब तक आप आधार कार्ड को अपडेट करने के ल‍िए 50 रुपये फीस देते थे. लेक‍िन अब ये फीस बढ़कर 75 रुपये हो गई है. इसी तरह, बायोमेट्रिक अपडेट की फीस 100 रुपये से बढ़कर 125 रुपये हो गई है. यह लगभग पांच साल में UIDAI द्वारा की गई पहली फीस बढ़ोतरी है. संशोधित शुल्क 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2028 तक लागू रहेगा. यह फीस बदलाव नाम, पता, बायोमेट्रिक और अन्य विवरणों को अपडेट करने पर लागू होगा, जब एक बार आधार कार्ड जारी हो जाता है.

---विज्ञापन---

Aadhaar-Bank Account Link: घर बैठे खुद कर सकते हैं आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक, जानें आसान तरीका

बच्चों के लिए राहत
नवजात शिशुओं के आधार कार्ड में अपडेट अब निःशुल्क रहेंगे. UIDAI ने 5 से 7 साल और 15 से 17 साल के बच्चों और किशोरों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट की फीस भी माफ कर दी है. पहले यह फीस 50 रुपये थी. फीस माफ होने के बावजूद, ये अपडेट अनिवार्य हैं. नवजात शिशुओं को आधार कार्ड जारी करने के बाद, 5 साल की उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट करवाना जरूरी है, इसके बाद 5 से 7 साल और फिर 15 से 17 साल की उम्र के बीच अपडेट करवाना होगा.

---विज्ञापन---

Online Gaming Law: ऑनलाइन गेमिंग का नया कानून लागू, अब नहीं खेल पाएंगे पैसे वाले गेम; लगेगा जुर्माना

अगले चक्र के लिए शुल्क
UIDAI ने अगले चक्र के लिए लागू शुल्क भी तय कर दिया है, जो 1 अक्टूबर 2028 से 30 सितंबर 2031 तक होगा. सेवाओं के लिए 75 रुपये का शुल्क बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है, जबकि 125 रुपये का शुल्क चुकाने पर मिलने वाली सेवाएं दूसरे चरण में 150 रुपये की होंगी, जो 1 अक्टूबर 2028 से शुरू होगा.

First published on: Oct 03, 2025 11:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.