Uber Hacked: कैब सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी Uber को हैक कर लिया गया। एक 18 साल के हैकर ने इसे अंजाम दिया। बताया गया कि एक मैसेज भेजकर इस लड़के ने पूरे सिस्टम पर अपना कब्जा कर दिया। हालांकि, उबर हैक तो हुआ, लेकिन इस बात का कोई संकेत नहीं मिला कि उबर के वाहनों व संचालन किसी भी तरह से प्रभावित हुआ हो।
हैकर ने कंपनी के इंटरनल कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग सिस्टम को प्रभावित कर दिया। Uber के प्रवक्ता ने हैक होने का दावा करते हुए बताया, ‘हैकर ने साइबर सुरक्षा रीसर्चस और द न्यूयॉर्क टाइम्स को कुछ क्लाउड स्टोरेज , कोड रिपॉजिटरी को इमेल के जरिए भेजा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि हैकर ने Uber के कई अंदरूनी सिस्टम तक पहुंच बना ली थी।’
कंपना का कहना है कि वे फिलहाल कानून प्रवर्तन अधिकारियों से संपर्क करते हुए इस मामले की जांच कर रही है। प्रवक्ता कहते हैं कि हैकर ने एक कर्मचारी के स्लैक अकाउंट से छेड़छाड़ की थी। इसके तहत उसने कर्मचारियों को एक मैसेज भेजा।
अभी पढ़ें – गौतम अडानी ने रचा इतिहास, बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, पहले स्थान पर मस्क
कैसे हैक किया और क्यों
हैकर ने बताया कि उसने एक Uber कर्मचारी को मैसेज भेजकर पासवर्ड मांगा, जिसमें मैंने खुद को कॉर्पोरेट IT कर्मचारी बताया। पासवर्ड मिलते ही मुझे सिस्टम तक पहुंच मिल गई। हैकर ने दावा कि वह 18 साल का है, जो कई साल से साइबर सुरक्षा स्किल्स के तहत काम कर रहा है। उसने कहा, ‘मैंने बहुत आसानी से नेटवर्क को हैक कर लिया। कंपनी की साइबर सुरक्षा कमजोर थी।’ वहीं, हैकर ने खुद के एक मैसेज का दावा करते हुए Uber ड्राइवरों को अच्छा वेतन देने की भी मांग की।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें