---विज्ञापन---

Train Mileage : हर किलोमीटर इतना तेल पी जाती है ट्रेन, जानकर माथा पकड़ लेंगे आप !

Train Mileage : इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। एक आंकड़े के मुताबिक यहां हर दिन करीब 22,600 ट्रेनें चलती है। इसमें से 13000 से ज्यादा यात्री ट्रेनें हैं, जो देशभर के 7300 ज्यादा स्टेशनों से गुजरती है। वहीं इन ट्रेनों से रोजाना 2.40 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 5, 2023 15:52
Share :
Train Mileage Indian Railways

Train Mileage : इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। एक आंकड़े के मुताबिक यहां हर दिन करीब 22,600 ट्रेनें चलती है। इसमें से 13000 से ज्यादा यात्री ट्रेनें हैं, जो देशभर के 7300 ज्यादा स्टेशनों से गुजरती है। वहीं इन ट्रेनों से रोजाना 2.40 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इनमें पैसेंजर, राजधानी, शताब्दी, तेजस, वंदे भारत एक्‍सप्रेस जैसी कई ट्रेनें शामिल है।

भारत सरकार तेजी से रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन कर रही है लेकिन, अभी भी कई रूट्स पर बड़ी संख्‍या में ट्रेन डीजल से चलती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ट्रेन का माइलेज क्या होता है। यानी एक लीटर डीजल में ट्रेन कितने किलोमीटर की दूरी तय करती है ?

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि अन्य वाहनों की तुलाना में ट्रेन काफी कम माइलेज देती है। साथ ही पैसेंजर और एक्‍सप्रेस ट्रेन एक समान तेल नहीं खाती है। यानी अलग-अलग श्रेणी की ट्रेनों के माइलेज में भी फर्क होता है। ट्रेन का माइलेज कोचों की संख्‍या पर भी निर्भर करता है। ट्रेन में कम डिब्बे होने पर इंजन पर कम लोड पड़ता है लिहाजा वो कम ईंधन खाता है।

ट्रेन का माइलेज इंजन के हॉर्स पावर

ट्रेन का माइलेज उसके इंजन हॉर्स पावर के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह कितना बोझ ढो रहा है और ट्रेन किस इलाके में चल रही है। इसके साथ ही ट्रेन कितने स्‍टेशनों पर रुकती हुई चलती है यह भी काफी अहम है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-  IRCTC Tour Package : आईआरसीटीसी की खास पेशकश, कम खर्च में थाईलैंड घूमने का शानदार मौका

एक्‍सप्रेस की तुलना में ज्‍यादा तेल पीती है पैसेंजर ट्रेन

सुपरफास्‍ट और एक्‍सप्रेस ट्रेन की तुलना में पैसेंजर ज्‍यादा डीजल पीती है। दरअसल पैसेंजर ट्रेन हर स्‍टेशन पर रुकती हुई चलती है। पैसेंजर ट्रेन को दूसरी ट्रेनें जैसे सुपरफास्‍ट और एक्‍सप्रेस ट्रेन को भी रास्‍ता देने के लिए भी रुकना पड़ता है। ट्रेन को रोककर चलाने में इंजन पर ज्‍यादा लोड तो आता ही है साथ ही बार-बार ब्रेक लगाने से भी इसपर दबाव बढ़ता है। ऐसे में पैसेंजर ट्रेन में ईंधन की खपत बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें- एलपीजी सिलेंडर अब 2014 वाले रेट पर, यकीन नहीं हो रहा तो पढ़ें यह खबर

वहीं, सुपरफास्‍ट और एक्‍सप्रेस ट्रेन लगातार चलती रहती है और उसका कम स्‍टेशनों पर ठहराव होता है। ये ट्रेन अमूमन एक ही स्‍पीड में अपनी यात्रा पूरी करती है और इसी कारण वह पैसेंजर ट्रेन की तुलना से ज्‍यादा माइलेज देती है।

1 लीटर तेल में कितना चलती है ट्रेन ?

एक आंकलन के मुताबिक 12 डिब्बे वाली पैसेंजर ट्रेन 6 लीटर डीजल में एक किलोमीटर की दूरी तय करता है। यानी पैसेंजर ट्रेन की माइलेज 6 लीटर प्रति किलोमीटर का आसपास होता है। यानी एक लीटर तेल में पैसेंजर ट्रेन महज 166 मीटर की दूरी तरय करती है। वहीं अगर 12 डिब्बों वाली सुपरफास्‍ट और एक्‍सप्रेस ट्रेन की बात करें तो यह करीब 4.5 लीटर में एक किलोमीटर की दूरी तय करती है।

यह भी पढ़ें-  महंगाई से कब मिलेगी राहत, मिल रहे कुछ ऐसे संकेत

और पढ़िए – देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Sep 05, 2023 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें