---विज्ञापन---

Train Cross Sign: ट्रेनों के पीछे क्यों होता है X का निशान? जानें- इसका मतलब

Train Cross Sign: क्या आपने कभी सोचा है कि भारतीय रेलवे में ट्रेनों के पीछे ‘X’ का निशान क्यों होता है? क्या आप ट्रेनों पर लिखे X का मतलब ढूंढ रहे थे? इसका उत्तर जानने आप सही जगह पर आए हैं। हम आपको आखिरी बोगी पर बने X चिन्ह का मतलब बताएंगे। अक्षर ‘X’ दर्शाता […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 22, 2023 10:42
Share :
Indian Railways X Symbol

Train Cross Sign: क्या आपने कभी सोचा है कि भारतीय रेलवे में ट्रेनों के पीछे ‘X’ का निशान क्यों होता है? क्या आप ट्रेनों पर लिखे X का मतलब ढूंढ रहे थे? इसका उत्तर जानने आप सही जगह पर आए हैं। हम आपको आखिरी बोगी पर बने X चिन्ह का मतलब बताएंगे।

अक्षर ‘X’ दर्शाता है कि यह ट्रेन की आखिरी डिब्बा है। ट्रेन के पिछले हिस्से पर X का निशान देखकर रेलवे अधिकारियों को इस बात की पुष्टि हो जाती है कि ट्रेन पूरी तरह से गुजर चुकी है और कोई भी कोच छूटा नहीं है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएLIC Pension Scheme: अव्वल दर्जे की पेंशन योजना 31 मार्च से हो जाएगी बंद, जल्द करें निवेश

रात में कैसे दिखेगा X

अक्षर ‘X’ का प्रयोग प्रातःकाल में होता है। रात में X को देखना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आखिरी कोच पर एक एलईडी लैंप भी लगा होता है जो झपकाता रहता है जो इस बात की पुष्टि करता है कि ट्रेन गुजर चुकी है और सभी डिब्बे सही सलामत है व एक साथ है।

---विज्ञापन---

अगर अंतिम डिब्बे पर ना बना हो X तो?

यदि ट्रेन के अंतिम डिब्बे में X चिन्ह नहीं है, तो यह ट्रेन के लिए एक आपातकालीन स्थिति होती है। इससे कयास लगाए जाते हैं कि ट्रेन अपने कुछ डिब्बों से अलग हो गई है। उपरोक्त स्थिति में, यह रेलवे अधिकारियों को सतर्क रहने और दुर्घटना की स्थिति में शीघ्रता से कार्य करने में मदद करता है। वे अलग/छूटे हुए कोचों का पता लगाने और भीतर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने में सक्षम होता है।

और पढ़िए Aadhaar Card: आधार सेवा केंद्र पर जाकर अब NRI भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, केवल इन नियमों का करना होगा पालन

इसके अतिरिक्त, ‘LV’ के साथ एक छोटा बोर्ड भी होता है जो वाहन के पिछले हिस्से से जुड़ा होता है जो अंतिम वाहन को दर्शाता है।

X ही क्यों?

अगर आप सोच रहे हैं कि भारतीय रेलवे ट्रेनों के पीछे अक्षर X ही क्यों चुना गया, तो इसका आसान जवाब है कि X को चुनने का कोई विशेष कारण नहीं है। यह केवल एक क्रॉस-मार्क है, न कि अक्षर X। अंग्रेजी के अन्य अक्षरों की तुलना में ‘X’ चिन्ह को अधिक दूरी से देखा जा सकता है। यही कारण है कि X हमें किसी भी अन्य प्रतीक/चिन्ह से बेहतर उपयोग करता है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 21, 2023 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें