Business Idea: आजकल लोग जॉब से हटके बिजनेस करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐसे में लगातार नए बिजनेस के ऑप्शन आपके सामने आते हैं, जिसमें स्मॉल बिजनेस काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक खास बिजनेस आइडिया लाए है, जिससे आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। हम रेलवे स्टेशन पर शॉप खोलने की बात कर रहे हैं। ऐसे में सबसे पहले दिमाग आता है कि ये कैसे होगा और इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा?
अगर आप रेलवे के साथ पार्टनरशिप करके शॉप खोलना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी ही दुकान खोल सकते हैं। आइये जानते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा।
स्टेशन पर कैसे खोलें दुकान?
रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए आपको टेंडर हासिल करना होगा। यहां हम आपको ट्रेंडर हासिल करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर शॉप खोलने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस चीज की दुकान खोलेंगे। ये तय करने के बाद आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उस तरह की दुकान के लिए एलिजिबिलिटी चेक होगी जिसे आप खोलना चाहते हैं। बता दें कि आप आप रेलवे स्टेशन पर बुक स्टॉल, टी स्टॉल, फूड स्टॉल, न्यूजपेपर स्टॉल जैसे दुकानों के ऑप्शन को चुन सकते हैं।
टेंडर के लिए क्या है जरूरी ?
आपको इस बात की जांच करनी होगी कि IRCTC की वेबसाइट पर जिस स्टेशन पर आप दुकान खोलना चाहते हैं, उसके लिए रेलवे टेंडर जारी हुआ है या नहीं। अगर टेंडर जारी हुआ है, तो आपको रेलवे के जोनल ऑफिस या TRS ऑफिस में जाकर फॉर्म भरकर जमा करना होगा। इसके बाद आपको टेंडर दे दिया जाएगा।
जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट?
बता दें कि ये दुकानें बोली के जरिए दी जाती हैं। ऐसे में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट है, जो आपके पास होना जरूरी है। आपके पास आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड और बैंक डिटेल आदि होना जरूरी है। इसके साथ ही स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए रेलवे आपसे फीस लेता है. जो दुकान की साइज और लोकेशन के हिसाब से तय की जाती है। ऐसे में आपको 40,000 से 3 लाख रुपये तक देना पड़ सकता है।