---विज्ञापन---

Personal Loan Benefits: इमरजेंसी में बड़ा काम आ सकता है पर्सनल लोन, जानिए इसके फायदे

Personal Loan Benefits: पर्सनल लोन इमरजेंसी के समय काम आने वाला फंड है, जिसके बहुत से बेनिफिट है। यहां हम इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 16, 2024 20:43
Share :
Personal loan
Personal loan

Personal Loan Benefits: फाइनेंस एक्सपर्ट का मानना है कि अगर बहुत जरूरत न हो तो लोन नहीं लेना चाहिए। मगर कभी-कभी ये लोन हमारी जरूरत और इमरजेंसी सिचुएशन में हमारे लिए बहुत कारगर होते हैं। इसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल पर्सनल लोन का होता है। ये किसी भी तरह की इमरजेंसी में हमारे लिए फाइनेंशियल सपोर्ट की तरह काम आ सकता है। खासकर तब जब आपके दोस्त या फैमिली को इमरजेंसी फंड की जरूरत होती है तो पर्सनल लोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसके अलावा किसी मेडिकल इमरजेंसी, शादी या पढ़ाई आदि के लिए एकमुश्त पैसे की जरूरतों पर्सनल लोन से रिकवर किया जा सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि पर्सनल लोन इमरजेंसी स्थिति में आपकी कैसे मदद कर सकते हैं। आइये पर्सनल लोन को फायदे के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

आसान है लोन प्रोसेसिंग

पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग बहुत आसान है। आप वेबसाइट या नेटबैंकिंग, ATM या अपने बैंक ब्रांच के जरिए ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर  सकते हैं। इसमें आपको बहुत कम डाक्यूमेंट देना होगा और बहुत ही कम समय में आपके पास फंड आ जाएगा।

क्विक पेमेंट

अगर आप अपने बैंक से लोन लेते हैं तो यह प्रक्रिया बहुत तेज हो सकती है। आप केवल कुछ घंटो में ही लोन अमाउंट पा सकते हैं। यहां तक की HDFC का दावा है कि वह अपने कस्टमर्स को केवल 10 सेकंड में लोन दे देता है।

---विज्ञापन---

पर्सनल लोन का एक फायदा यह भी है कि इसके लिए आपको बैंक को कोई सटीक कारण देने की जरूरत नहीं होती है। आप बिना किसी को बताए इसका इस्तेमाल अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।  इसमें आपको कार लोन या होम लोन की तरह किसी खास उद्देश्य से लोन लेने की जरूरत नहीं होती है।

personal loans

personal loans

यह भी पढ़ें – Public Holiday: 17 अक्टूबर को स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद! जानें आपके शहर में पब्लिक हॉलिडे है या नहीं?

कोलेट्रल की नहीं होती जरूरत

जैसा कि हम जानते हैं कि पर्सनल लोन एक तरह का अनसिक्योर लोन ऑप्शन है, ऐसे में आपको इसके लिए किसी भी तरह का कोलेट्रल नहीं देना होता है। ऐसे में आप इस परेशानी से दूर रह सकते हो।

आसान डॉक्यूमेंटेशन

पर्सनल लोन के लिए आपको कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है इसके अलावा इसका प्रोसेसिंग टाइम भी कम होता है। आपको पर्सनल लोन के लिए आईडी, एड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ देना पड़ता है।  अगर आपने पहले ही अपने बैंक से कोई लोन लिया है तो आपको दोबारा कोई डॉक्यूमेंट नहीं देना होता है।

आसान ईएमआई और री-पेमेंट

अपने पर्सनल लोन को आप EMI में बदल सकते हैं, आप अपने हिसाब से 12 से लेकर 60 महीने तक समय ले सकते हैं। इसकी EMI बहुत कम होती है,जो आपके पॉकेट पर ज्यादा भारी नहीं होता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 16, 2024 08:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें