TATA Power EV Charging Point: EV गाड़ियों के चाहने वालों के लिए टाटा की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल टाटा पावर ने बताया है कि कंपनी ने चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर ईवी चार्जिंग प्वाइंट को बना दिया है। जिससे अब आप आराम से अपनी EV को इस हाइवे पर दौड़ा सकते हैं। आपको बता दें कि चंडीगढ़-शिमला हाइवे 111 किलोमीटर का बना हुआ है। कंपनी की तरफ से दी हुई जानकारी से पता चला है कि चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर होटल फाल्कन क्रेस्ट के साथ होटल ओबेरॉय सेसिल, जोकि चौरा मैदान रोड पर शिमला के पास है, वहां पर चार्जिंग प्वाइंट हैं। ऐसे में अगर आपके पास EV गाड़ी है और आप अमूमन चंडीगढ़-शिमला हाइवे का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर अब बिना किसी टेंशन के आप अपनी ट्रैवलिंग कर सकते हैं।
Tata Power activates EV charging stations on #Chandigarh–#Shimla highway
---विज्ञापन---Read: https://t.co/RbaT4myppG pic.twitter.com/E8muZnlQD0
— IANS (@ians_india) November 21, 2023
---विज्ञापन---
इतनी दूरी पर बने हैं दोनों चार्जिंग प्वाइंट्स
वहीं अगर डिस्टेंस की बात करें तो पहले चार्जिंग प्वाइंट की दूरी चंडीगढ़ से 83 किलोमीटर है। जो टल फाल्कन क्रेस्ट पर बना हुआ है। इसके बाद टल फाल्कन क्रेस्ट से दूसरे ईवी चार्जिंग प्वाइंट की दूरी द ओबेरॉय सेसिल तक 26 किलोमीटर की है। डिस्टेंस को देखेंगे तो पाएंगे कि आराम से सिंगल चार्जिंग में दूसरे प्वाइंट तक पहुंचा जा सकता है।
टाटा पावर ईज़ी चार्ज मोबाइल ऐप करेगा आपकी मदद
इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि ग्राहक टाटा पावर ईज़ी चार्ज मोबाइल ऐप के जरिए भी दोनों स्टेशनों का पता लगा सकते हैं। साथ में ऐप के जरिए ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। यानी दिल्ली से अगर आप शिमला जा रहे हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, चार्जिंग स्टेशन के साथ-साथ आपको यहां पर फ्यूल भी मिले जाएगा।
यह भी पढ़ें- Beneficiary को बिना Account से जोड़े 5 लाख रुपये तक भेज सकते हैं आप, जानिए कैसे?
देश में कंपनी चार्जिंग स्टेशन के मामले में है आगे
आपको बताते चलें कि कंपनी ने चार्जिंग स्टेशन के मामले में अपने आप को मजबूत बनाया है। ईज़ी चार्ज नेटवर्क देश के 420 शहरों में मौजूद है। जहां पर 62,000 से अधिक होम चार्जर के साथ, 4900 स्टेशन पब्लिक प्लेस पर और 460 अलग-अलग बस स्टॉप पर मौजूद हैं।