---विज्ञापन---

बिजनेस

भारतीय फार्मा कंपनियों पर ट्रंप टैरिफ का अटैक, इन ब्रांड्स के शेयरों में गिरावट दर्ज

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फार्मा सेक्टर पर 100% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. इसका असर विशेष रूप से उन भारतीय दवा कंपनियों पर पड़ा है, जिनका अमेरिका में बड़ा व्यापार है. इन कंपनियों के शेयरों में 2% से लेकर 6% तक की गिरावट आई है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 26, 2025 10:57
Share Market down

Donald Trump 100% Tariff: गुरुवार रात अमेरिका ने फार्मा इंडस्ट्री पर अटैक करते हुए 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रूथ पर शेयर कर यह जानकारी दी थी. इसका असर भारतीय बाजार पर सीधा-सीधा देखने को मिला है. आज शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है. गिरावट झेलने वाली मुख्य कंपनियां वे दवा कंपनी है, जिनका व्यापार अमेरिका में बड़े पैमाने पर फैला हुआ है. आज सेंसेक्स 412.67 अंक गिरकर 80,747.01 पर बंद हुआ और निफ्टी 115 अंक गिरकर 24,776 पर कारोबार कर रहा है.

5 फार्मा कंपनियों पर गिरी गाज

100 फीसदी टैरिफ के ऐलान के बाद भारत की 5 बड़ी दवा कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा है. इनें अरबिंदो फार्मा, ल्यूपिन, सन, डीआरएल और बायकोन शामिल हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-100% ट्रंप टैरिफ से भारत पर क्या पड़ेगा असर? अमेरिका को एक्सपोर्ट किए जाते हैं 31% फार्मा प्रोडक्ट्स

  • अरबिंदो फार्मा के शेयर आज 1.91% गिरे जिससे कंपनी का कारोबार 1076 रुपये पर जा रुका.
  • सिप्ला (Cipla) के शेयर्स में भी 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
  • Lupin कंपनी के शेयर्स में भी 3 फीसदी गिरावट हुई है, जिससे कारोबार 1918.60 रुपये पर सिमट गया.
  • Sun फार्मा के शेयरों में 3.8% पर टूटी जिससे कारोबार 1580 रुपये पर बरकरार रहा.
  • स्ट्राइड्स फार्मा साइंस कंपनी के शेयर में 6% की गिरावट हुई.

नैट्को फार्मा 5 फीसदी, बॉयकोन 4%, ग्लैनफार्मा 3.7%, डिवीलैब 3%, IPCA लैब 2.5% और जाइडस लाइफ के 2 प्रतिशत शेयर गिरे हैं. मैनकाइंड फार्मा के भी 3.30 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

---विज्ञापन---

सनफार्मा को सबसे ज्यादा नुकसान

ट्रंप के 100% फार्मा टैरिफ के ऐलान के बाद Sun Pharma, भारतीय दवा कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है. कंपनी का अमेरिका में बड़ा व्यापार है, खासकर जेनेरिक और कॉम्प्लेक्स दवाओं का निर्यात करने में. नए टैरिफ की वजह से Sun Pharma के शेयरों में करीब 3.8% की गिरावट देखी गई है, जिससे निवेशकों और कंपनी की कमाई पर सीधा असर पड़ेगा. अगर यह टैरिफ लागू रहता है तो कंपनी को निर्यात में 20-30% तक की कटौती का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-कैंसर-डायबिटीज-हार्ट की दवाओं पर होगा सीधा असर, ट्रंप के 100% टैरिफ से घटेगा निर्यात

First published on: Sep 26, 2025 10:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.