---विज्ञापन---

Success Story of Nayan Shah : पिता का बिजनेस छोड़ शुरू किया पानी बेचना, एक साल में कमा डाले 250 करोड़ रुपये

Success Story of Nayan Shah : परिवार के बिजनेस को आगे बढ़ाना काफी लोगों का सपना होता है। हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनमें कुछ अलग करने की जिद होती है। ऐसा ही कुछ किया नयन शाह ने। जानें, कैसे उन्होंने पानी के बिजनेस से एक साल में 250 करोड़ रुपये कमा डाले:

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: May 11, 2024 08:31
Share :
Clear Pani
Clear Pani

Success Story of Nayan Shah : पढ़ाई पूरी करने के बाद लोगों की इच्छा होती है कि वह अपने परिवार के बिजनेस से जुड़ेंगे और उसे आगे बढ़ाएंगे। कुछ लोग परिवार के बिजनेस में नए-नए प्रयोग करते हैं तो कुछ बिजनेस का तरीका बदलते हैं। नयन शाह उन सबसे अलग हैं। उन्होंने अपने परिवार के बिजनेस को छोड़कर अपना बिजनेस शुरू किया और करोड़ों रुपये कमा डाले।

ऑस्ट्रेलिया से की पढ़ाई

नयन शाह साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया से MBA करने के बाद वापस इंडिया आ गए। जब वह इंडिया वापस आए तो उनके पास ऐसा कोई ठोस प्लान नहीं था। लेकिन वह कुछ ऐसा करना चाहते थे जो उनका अपना हो। उनके परिवार का अहमदाबाद में वायर और केबल्स की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ा कारोबार था। लेकिन नयन इससे कुछ अलग करना चाहते थे।

---विज्ञापन---

नौकरी के बाद बिजनेस में कदम

MBA करने के बाद नयन ने एक कंपनी में जॉब की। यहां वह सिर्फ दो साल ही टिके। इसके बाद उन्होंने अपने कॉर्पोरेट करियर को विराम दिया और कुछ ऐसा करने का प्लान बनाया जो उनका खुद का हो। इसके बाद उन्होंने 2005 में अपना पहला बिजनेस शुरू किया। उन्होंने एनर्जी ड्रिंक लॉन्च ली। उन्होंने यह बिजनेस अपने पूर्व बॉस के साथ मिलकर शुरू किया।

Clear Pani

Clear Pani

लगा पहले बिजनेस को झटका

एनर्जी ड्रिंक से जुड़ा बिजनेस शुरू में काफी अच्छा चला। यही कारण था कि उन्हें 2007 तक 3.20 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला। हालांकि बाद में उनका यह बिजनेस गिरना शुरू हो गया। इसका कारण था कि उनकी ड्रिंकी की कीमत चाय-कॉफी की कीमत से ज्यादा थी। इससे उनके इस प्रोडक्ट की बिक्री में गिरावट आने लगी। साल 2009 तक सेल काफी गिर गई और रेवेन्यू घटकर मात्र 60 लाख रुपये रह गया। यह घाटा देख उनका पार्टनर कंपनी छोड़कर चला गया। अब नयन उसी स्थिति में आ गए थे जो बिजनेस शुरू करने से पहले थे।

---विज्ञापन---

गलती से सबक लिया

नयन ने अपनी इस गलती से सबक लिया और FMCG मार्केट को समझा। बाद में उन्होंने इंसान की बेसिक जरूरत को समझा और पाया कि भारत में काफी लोगों के पास पीने के लिए साफ पानी नहीं है। बस, फिर क्या था। उन्होंने बोतल में पानी बेचने के बारे में सोचा। फरवरी 2010 में उन्होंने अपनी कंपनी के अंतर्गत Clear Pani नाम से एक ब्रांड लॉन्च किया। उस साल उन्होंने सिर्फ 500 बोतल ही बेचीं।

यूनिक डिजाइन और चल पड़ा बिजनेस

पानी के मार्केट में पहले से ही कई कंपनियां मौजूद थीं। इन कंपनियों के बीच में अपनी कंपनी पहचान बनाने के लिए सबसे पहले उन्होंने बोतल की शेप को यूनिक रखा। दूसरी कंपनियों की सिलेंडरनुमा शेप से अलग उन्होंने अपने ब्रांड की बोतल की शेप को स्क्वेयर शेप में रखा। उन्होंने लेवल भी प्रीमियम लुक वाला रखा। इसके बाद उनका बिजनेस चल पड़ा। आज वह कई होटल, एयरलाइंस आदि के साथ अपने ब्रांड का पानी बेचते हैं।

यह भी पढ़ें : Success Story : 99 तरह का डोसा खिलाती है यह जोड़ी, जॉब छोड़कर की शुरुआत

नजर 1000 करोड़ के कारोबार पर

नयन की कंपनी का यह पानी आज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में उनकी कंपनी ने पानी से 250 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू कमाया है। नयन का कहना है कि उनकी कंपनी की नजर इस रेवेन्यू को साल 2025-26 तक 1000 करोड़ रुपये पर ले जाने की है।

HISTORY

Written By

Rajesh Bharti

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: May 08, 2024 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें