शेयर बाजार (Stock Market) कल अच्छी उछाल के साथ बंद हुआ। पिछले चार सत्रों से लगातार आई तेजी इस बात का संकेत है कि मार्केट अपने पुराने ट्रैक पर वापस लौट रहा है। बाजार सेंटीमेंट और खबरों पर भी रियेक्ट करता है। लिहाजा, आज ऐसी कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर कल बड़ी खबरें सामने आई थीं।
TVS Motors
इस ऑटो कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 मार्च निर्धारित की गई है। कल यानी गुरुवार को कंपनी का शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 2,343 रुपये पर बंद हुआ था। बीते एक साल में यह 2.64% नीचे आया है।
Hindalco Industries
आदित्य बिड़ला ग्रुप कंपनी हिंडाल्को कॉपर और एल्युमीनियम सेगमेंट में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कल यह जानकारी दी। कंपनी का शेयर गुरुवार को 1% से अधिक की बढ़त के साथ 706 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक इसके प्रदर्शन की बात करें, तो स्टॉक में 19.07% का उछाल आया है।
Hero Motocorp
हीरो मोटोकॉर्प ने कल शेयर बाजार बंद होने के बाद बताया कि वह 3-व्हीलर EV सेगमेंट में कदम रखेगी और बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल गई है। इसके लिए कंपनी 32.5% हिस्सेदारी के लिए Euler Motors में 525 करोड़ तक का निवेश करेगी। पिछले सत्र में हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 3,600 रुपये पर बंद हुआ। 2025 में अब तक इसका दाम 13.97% नीचे आया है।
Asian Paints
पेंट सेक्टर की इस कंपनी ने बताया है कि उसने एशियन पेंट्स इंडोनेशिया (PTAPI) और पीटी एशियन पेंट्स कलर इंडोनेशिया (PTAPCI) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है। इस डील से कंपनी को 44 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। एशियन पेंट्स का शेयर इस समय 2,282.80 रुपये के भाव पर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें – एक नहर बन सकती है इस अरबपति की बर्बादी की वजह, Li Ka-Shing से क्यों नाराज है चीन?
Manappuram Finance
मणप्पुरम फाइनेंस 4,385 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। कल बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दरअसल, इसके लिए मणप्पुरम फाइनेंस और बेन कैपिटल एशिया के बीच एक समझौता हुआ है। बेन कैपिटल इस कंपनी में 4,385 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और बदले में शेयर और वॉरंट के जरिए 18 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी। कल मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर उछाल के साथ 217.49 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसने 13.53% की मजबूती हासिल की है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।