Stock Market News: शेयर बाजार कल उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में जहां मामूली गिरावट आई। वहीं, निफ्टी कारोबार की समाप्ति पर हल्की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। अमेरिकी मार्केट में गिरावट के चलते हमारा बाजार भी मंगलवार को दबाव में दिखा और आज भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे सकता है। हालांकि, जिन कंपनियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं, उनमें कुछ न कुछ एक्शन जरूर नजर आ सकता है। चलिए बिना देरी किए ऐसे शेयरों पर नजर डालते हैं।
Bharti Airtel
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत लेकर आ रही है। एयरटेल ने इसके लिए SpaceX के साथ करार किया है। स्टारलिंक हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस प्रदान करती है। इस डील से एयरटेल को फायदा हो सकता है और इसका असर उसके शेयरों पर नजर आ सकता है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 2 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,664 रुपये पर बंद हुआ था।
Adani Ports
ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने अडाणी पोर्ट्स के शेयर पर अपनी कवरेज शुरू करते हुए इसके लिए 1500 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो इसके मौजूदा भाव 1,133.90 से ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था की लॉन्ग टर्म ग्रोथ पोटेंशियल का लाभ उठाने के नजरिए से यह कंपनी बेहतर स्थिति में है। अडाणी पोर्ट्स कंपनी के अधिकांश बिजनेस भारत के डेवलपमेंट से जुड़े हुए क्षेत्र में हैं।
TCS Ltd
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने बताया है कि उसने दर्शिता सदर्न इंडिया हैप्पी होम्स प्राइवेट लिमिटेड के 100% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह डील 2,250 करोड़ रुपये में होगी। कल कंपनी का शेयर गिरावट के साथ 3,585 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह 12.83% नीचे आया है।
यह भी पढ़ें – Summer Stocks: माथे पर पसीना लाने वाली गर्मी जेब भी करेगी गर्म! समझ लें फायदे की पूरी कैलकुलेशन
Greenlam Industries
इस स्मॉलकैप कंपनी ने बोनस इश्यू का ऐलान किया है। इसके लिए 21 मार्च 2025 की रिकॉर्ड डेट सेट की गई है। कंपनी अपने निवेशकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने वाली है। मंगलवार को इसका शेयर उछाल के साथ 485.05 रुपये पर बंद हुआ और इस साल अब तक इसका भाव 18.66% नीचे आया है।
Oriental Rail Infrastructure
ओरिएंटल रेल इंफ्रा ने बड़े प्रोजेक्ट की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई से ऑर्डर मिला है, जिसका साइज 2.78 करोड़ रुपये का है। इस खबर से कंपनी के शेयर में एक्शन दिखाई दे सकता है, जो कल करीब 5% की तेजी के साथ 177.90 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक यह शेयर 44.69% नीचे आया है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।