पिछले सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ था। मार्केट में यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर 90 दिनों की राहत के चलते आई थी। आज भी बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि मार्केट के सेंटीमेंट को नुकसान पहुंचान वाला कोई कारण नजर नहीं आ रहा है। आज यानी 15 अप्रैल को ऐसी कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं, जिन्हें लेकर कल बड़ी खबरें सामने आई हैं।
Reliance Industries
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड में 10% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह हिस्सेदारी रिलायंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी ने वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से 51.72 करोड़ रुपये में खरीदी है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर करीब 3% की बढ़त के साथ 1,220 रुपये पर बंद हुआ था।
Info Edge (India)
नौकरी डॉट कॉम की पैरेंट कंपनी इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि उसके बोर्ड 7 मई को रिकॉर्ड डेट के रूप में चुना है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा। इंफो एज का शेयर पिछले सत्र में बढ़त के साथ 6,550 रुपये पर बंद हुआ था।
Aurobindo Pharma
फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा के लिए अमेरिका से बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी को यूएस के FDA से Rivaroxaban Tablets USP बनाने और बेचने की फाइनल मंजूरी मिल गई है। अरबिंदो फार्मा के लिए अमेरिका बड़ा बाजार है, ऐसे में यह मंजूरी उसके लिए काफी मायने रखती है। पिछले सत्र में कंपनी का शेयर उछाल के साथ 1,084 पर बंद हुआ था।
JK Cement Ltd
जेके सीमेंट 500 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 24 मई 2025 को होगी, जिसमें फंड जुटाने पर फैसला लिया जाएगा। जेके सीमेंट का शेयर इस समय 4,940 रुपये पर चल रहा है और पिछले सत्र में उछाल के साथ बंद हुआ था।
Ahluwalia Contracts
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स लिमिटेड को गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड से 397 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर नोएडा के सेक्टर-44 में Godrej Riverinehd प्रोजेक्ट में कुछ कामकाज से जुड़ा है। इस स्मॉल कैप कंपनी का शेयर पिछले सत्र में करीब 4% चढ़कर 860.20 रुपये पर बंद हुआ था।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।