---विज्ञापन---

बिजनेस

Aadhaar Alert! 14 जून से पहले जल्दी करें ये काम, वरना आधार अपडेट के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे

Aadhaar Card Update For Free: क्या आप एक आधार कार्ड हॉल्डर हैं? अगर हां, तो जल्द से जल्द आधार संबंधित अपडेट कर लें। बाद में करने पर आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे घर बैठे आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Simran Singh Updated: Jun 11, 2025 09:47
UIDAI| My Aadhaar| Download Aadhar card| Aadhar card check| Aadhar card update| Aadhar card status| Check Aadhaar update status| Aadhar card mobile number check| Aadhaar| Aadhaar card|
Aadhar card को ऐसे मुफ्त में करें अपडेट

Aadhaar Card Update For Free: एक जरूरी दस्तावेज में से एक आधार कार्ड है। इसके जरिए कई सारे काम होते हैं जिनमें सरकारी और गैर-सरकारी काम भी शामिल हैं। भारत में हर नागरिक के पास आधार कार्ड जरूर होना चाहिए। इसलिए आधार कार्ड का सिर्फ होना ही नहीं बल्कि अपडेट रहना भी जरूरी है। आधार कार्ड में व्यक्ति की जन्मतिथि, नाम, पता और अन्य जानकारियों का सही होना जरूरी है। आप जहां रहते हैं वहां का पता होना जरूरी है। शादी हो गई है और सरनेम बदल चुका है तो उसे आधार पर भी अपडेट करवाना जरूरी है। अगर जन्म तारीख की गलती है तो इसे भी सही करवा लें।

हर 10 साल में आधार अपडेट जरूरी

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार आधार कार्ड को अपडेट जरूर करा लें। ऐसा न करवाने वाले पर एक्शन भी लिया जा सकता है। मुख्य दस्तावेजों में किसी तरह की गलत जानकारी के होने पर समस्या खड़ी हो सकती है। अगर आपका आधार अपडेट नहीं है या करवाने का सोच रहे हैं तो 14 जून 2025 से पहले इसे जरूर अपडेट करा लें। वरना बाद में फीस चुकाकर ये काम करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

फ्री आधार अपडेट की आखिरी तारीख

UIDAI के अनुसार आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि आदि जानकारी को मुफ्त में अपडेट करने के लिए लास्ट डेट 14 जून 2025 है। आधार में पुरानी या गलत जानकारी को अपडेट के लिए पहले 14 दिसंबर 2024 आखिरी तारीख थी, जिसके बाद से 14 जून आखिरी डेट है। अभी तक इसकी आखिरी तारीख को बढ़ाया नहीं गया है।

अभी भी है मौका

आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए 14 जून, शनिवार तक मौका है। इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रोसेस अपनाना होगा और फिर आप आधार में गलती को सही कर सकेंगे। UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा myAadhaar App को भी फोन में डाउनलोड और लॉगिन करके आधार अपडेट कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रोसेस अपनाना होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Free Aadhaar Update: आधार में नाम, पता और DOB बदलने का आसान तरीका

First published on: Jun 11, 2025 09:47 AM

संबंधित खबरें