शेयर मार्केट में आज भी हरियाली छाई है। मार्केट ग्रीन लाइन पर खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यह लगातार दूसरा सत्र है जब मार्केट में उछाल देखने को मिला है। इससे पता चलता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव से अब शेयर बाजार बेअसर हो गया है।
एशियाई बाजार हरे
दूसरे एशियाई बाजारों की बात करें, तो जापान का Nikkei 225 बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स, हांगकांग का हैंग सेंग और ताइवान का TAIEX भी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि, चीन के SSE Composite में गिरावट आई है। इससे पहले, 28 अप्रैल को अमेरिकी बाजार में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। प्रमुख यूएस इंडेक्स Nasdaq Composite जहां हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, s&p 500 और Dow Jones में बढ़त दर्ज हुई।
खरीदारी से मिला सपोर्ट
एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत-पाकिस्तान तनाव से बाजार बाहर निकल आया है, क्योंकि मार्केट को युद्ध जैसे हालातों का कोई अंदेशा नहीं है। करीब 3 सत्रों में जहां निवेशक घबराहट में बिकवाली कर रहे थे, अब वे खरीदारी पर फोकस्ड हो गए हैं। सोमवार को बाजार में 17 अप्रैल के बाद सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई, जो दर्शाता है कि मार्केट दोनों देशों के विवाद से अब बेअसर हो गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत की मजबूत डेमोग्राफिक्स और अर्थव्यवस्था विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर रही है। उनके खरीदारी करने से भी मार्केट को तनाव के असर से बाहर निकलने में मदद मिली है।