शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ खुला है। अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव का असर भारतीय मार्केट पर भी नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी दबाव में हैं। 16 अप्रैल की तरह सेंसेक्स और निफ्टी में आज भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
निवेशकों में घबराहट
मार्केट अमेरिका और चीन के बढ़ लगातार बढ़ रहे तनाव से दबाव में है। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 245% टैरिफ लगाया है। इसके जवाब में चीन ने कहा है कि वो ट्रेड वॉर के लिए पूरी तरह तैयार है। इस वजह से निवेशकों में घबराहट का माहौल है। इसी चिंता में कल अमेरिकी बाजार में भी गिरावट देखने को मिली। प्रमुख यूएस इंडेक्स नैस्डेक 16 अप्रैल को 3% से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह, S&P 500 में 2.24% और Dow Jones में 1.73% की गिरावट दर्ज हुई।
बाकी बाजारों का हाल
वहीं, एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें तो जापान के Nikkei 225 में तेजी दिखाई दे रही है। इसी तरह, हांगकांग का Hang Seng, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और चीन का SSE Composite इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ताइवान के इंडेक्स TAIEX में जरूर गिरावट आई है।