---विज्ञापन---

Stock Market में आज उड़ान भर सकते हैं ये शेयर, कमाई की बन रही गुंजाइश!

Stocks in News: कल शेयर बाजार बंद होने के बाद कुछ कंपनियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई थीं, ऐसे में आज उनके शेयरों में कुछ न कुछ एक्शन देखने को मिल सकता है। लिहाजा, आज उन पर नजर बनाए रखना फायदे का सौदा हो सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 6, 2024 08:19
Share :
Stock Market

Stocks in News:  शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के चेहरे फिलहाल खिले हुए हैं, वजह है मार्केट का लगातार तेजी से आगे बढ़ना। कल सेंसेक्स 809.53 और निफ्टी 240.95 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ। आज यानी 6 दिसंबर को स्टॉक मार्केट खुलेगा या नहीं इसे लेकर कुछ कन्फ्यूजन था। दरअसल, आज महाराष्ट्र में महापरिनिर्वाण दिवस के चलते छुट्टी घोषित की गई है। ऐसे में यह सवाल खड़ा हो गया था कि क्या शेयर मार्केट भी बंद रहेगा? हालांकि, अब स्थिति स्पष्ट है। बाजार में सामान्य दिनों की तरह ही कारोबार होगा।

Garden Reach Shipbuilders

चलिए अब जानते हैं कुछ ऐसे शेयरों के बारे में जिनमें आज हलचल देखने को मिल सकती है, वजह है – उनकी कंपनियों की कारोबारी गतिविधियां। डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स से जुड़ी एक जानकारी कल मार्केट बंद होने के बाद सामने आई थी। कंपनी ने बताया है कि उसे 7500 DWT क्षमता वाले 4 एडिशनल मल्टी-पर्पज वेसल्स बनाने का ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयर कल एक प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ 1758 रुपए पर बंद हुए थे। इस खबर से उन्हें बूस्ट मिल सकता है। इस साल अब तक ये शेयर 101.19% का शानदार रिटर्न दे चुका है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Pushpa 2 का Stock Market में जलवा, PVR के शेयर भी कहेंगे ‘मैं झुकेगा नहीं…’

Waaree Energies

इस बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने बताया है कि उसने NABL इंडिया से एडवांस्ड टेस्टिंग लेबोरेटरी के लिए मान्यता प्राप्त कर ली है। कंपनी के शेयरों में कल शानदार रैली देखने को मिली। करीब पांच प्रतिशत की तेजी के साथ इसके शेयर 2,848.40 रुपए पर बंद हुए। इस साल अब तक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 21.78% का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 3,743 रुपए है। इस लिहाज से देखें तो इसमें अभी काफी गुंजाइश बाकी है।

---विज्ञापन---

Ramco Systems

इस एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़ी एक खबर सामने आई है। कंपनी ने बताया है कि उसने कोरिया की कंपनी Hanjin Information Systems के साथ एक डील साइन की है। इस डील के बारे में कोई खास जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन खबर से कंपनी के शेयरों में हलचल ज़रूर देखने को मिल सकती है। कल कंपनी के शेयर3.23% के नुकसान के साथ 476.25 रुपए पर बंद हुए थे। हालांकि, इस साल अब तक इसने 61.30% का रिटर्न दिया है।

Canara Bank

इस सरकारी बैंक को RBI से एक बड़ी मंजूरी मिली है। जानकारी के अनुसार, RBI ने केनरा बैंक को Canara Robeco AMC और Canara HSBC Life Insurance में आईपीओ के जरिये हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है। बैंक केनरा रोबेको में 13% और केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस में 14.5% हिस्सेदारी बेचेगा। कल कंपनी के शेयर भले ही लाल रहे, लेकिन इस साल अब तक इसमें 22.40% की मजबूती आई है। फिलहाल इसका भाव 108.30 प्रति शेयर है।

Tube Investments

इस लीडिंग इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर भी आज फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के मजबूत लॉन्ग टर्म फंडामेंटल्स और कम कर्ज को ध्यान में रखते हुए इसकी रेटिंग अपग्रेड होकर ‘होल्ड’ हो गई है। कल कंपनी के शेयर उछाल के साथ 3750 रुपए के भाव पर पहुंच गए थे। बीते पांच कारोबारी सत्रों में ही यह शेयर 4.41% मजबूत हो चुका है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 4,810.80 रुपए है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 06, 2024 08:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें