---विज्ञापन---

Stock Market में आज इन शेयरों में दिख सकती है तेजी, खास है वजह!

Stock in Focus: शेयर बाजार में आज कुछ शेयर फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कुछ कंपनियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं, जिनका कुछ न कुछ असर आज उनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 12, 2024 09:13
Share :

Stock Market News: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसा परफॉर्म करेंगे, यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। इसमें एक यह भी है कि कंपनी को लेकर कैसे खबरें मार्केट में आ रही हैं। अगर खबर पॉजिटिव है तो शेयर भी पॉजिटिव मूड में दौड़ सकता है। कुछ कंपनियों को लेकर कल बड़ी खबरें सामने आई हैं। किसी को नया ऑर्डर मिला है, तो कोई विस्तार की योजना आगे बढ़ रहा है। ऐसे में उनके शेयरों पर आज कुछ न कुछ एक्शन ज़रूर देखने को मिल सकता है।

Jubilant FoodWorks

इस लिस्ट में पहला नाम है Jubilant FoodWorks का। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि भारत में डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) बचने वाले जुबिलेंट भरतिया समूह की प्रमोटर भरतिया फैमिली ने कोका-कोला इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली बॉटलिंग शाखा हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस (HCCB) में 40% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है. यह डील 12,500 करोड़ रुपए में हो सकती है। कल Jubilant के शेयर उछाल के साथ 709 रुपए पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – ठंडे के बाजार से आई गर्मागरम खबर, Coca-Cola से जुड़ रहा है Bhartia फैमिली का रिश्ता

Reliance Power

अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 930 मेगावाट का सोलर और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट मिला है। रिलायंस एनयू सनटेक, रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी को 465 मेगावॉट/1860 मेगावॉट घंटा (MWh) की न्यूनतम बैटरी स्टोरेज क्षमता स्थापित करनी होगी। ऐसे में आज रिलायंस पावर के शेयरों में हलचल दिखाई दे सकती है। हालांकि, कल कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 43.96 रुपए पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

Sammaan Capital

फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Sammaan Capital फंड जुटाने जा रही है। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि उसके बोर्ड ने QIP (Qualified Intitutional Placement) के जरिये 2500 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी के शेयर कल 1.35% उछलकर 168 रुपए पर बंद हुए थे। इस शेयर ने इस साल अब तक कोई खास बड़ा रिटर्न नहीं दिया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि इसका अधिकांश समय ग्रीन जोन में गुजरा है।

Acme Solar Holdings

सोलर सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के हाथ एक प्रोजेक्ट लगा है। Acme Solar Holdings ने बताया है कि उसने 4.56 रुपए प्रति यूनिट की दर से 250 मेगावाट का एक प्रोजेक्ट हासिल किया है। कंपनी के शेयर कल लाल निशान पर 268.95 रुपए पर बंद हुए थे। बीते पांच कारोबारी भी इसके लिए कुछ खास अच्छे नहीं गए हैं। हालांकि, नए प्रोजेक्ट की खबर से इसमें उछाल देखने को मिल सकता है।

Afcons Infrastructure

कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी Afcons के हाथ भी एक बड़ा ऑर्डर लगा है। कंपनी ने बताया है कि उसे 504 करोड़ रुपए की वैल्यू वाला ऑर्डर मिला है। इस खबर का कुछ न कुछ असर आज कंपनी के स्टॉक पर नजर आ सकता है। कल इसके शेयरों में कल करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 524.85 रुपए पर बंद हुआ था। हालांकि, इस साल अब तक इसने 10.68% का रिटर्न दिया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 12, 2024 08:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें