Stock Market Update: शेयर बाजार कल बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। हालांकि, बाजार की इस गिरावट में भी कुछ शेयर मजबूती के साथ खड़े रहे। आज भी कुछ शेयरों के वैसा ही प्रदर्शन करने की उम्मीद है। दरअसल, इनकी कंपनियों ने कारोबारी गतिविधियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है, जिसका असर शेयरों पर देखने को मिल सकता है।
Adani Energy Solutions Ltd
अदाणी समूह की इस कंपनी ने बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने बताया है कि उसे भादला-फतेहपुर हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (HVDC) ट्रांसमिशन परियोजना के लिए 25,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की खबर से कंपनी के शेयर दौड़ लगा सकते हैं। 814 रुपये के भाव पर मिल रहे इस स्टॉक में कल गिरावट देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ें – देश की पहली ‘करोड़पति सिंगर’, जिनके पास थी प्राइवेट ट्रेन, नाम जानते हैं?
Railtel Corporation of India
कंपनी ने बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद बताया कि उसे रेलवे से सिग्नलिंग का ऑर्डर मिला है। रेलटेल को इस महीने अब तक मिला ये तीसरा ऑर्डर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है। कल कंपनी के शेयर 3.84% के नुकसान के साथ 401 रुपये पर बंद हुए थे।
यह भी पढ़ें – China के खिलाफ सख्त नहीं रहेंगे Donald Trump, वजह हैं Elon Musk, समझिए पूरा गणित
PNB Housing Finance
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 36 फीसदी बढ़कर 471 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 15 फीसदी बढ़ी है। कंपनी का शेयर कल करीब डेढ़ फीसदी लुढ़ककर 899 रुपये पर बंद हुआ। जबकि बीते 5 सत्रों में यह 6.01% चढ़ा है।
यह भी पढ़ें – Trump Tariff के असर को ऐसे सीमित करेगा भारत, बनाया है सॉलिड प्लान!
NACDAC Infrastructure
कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद वर्क ऑर्डर/कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी दी है। NACDAC ने बताया है कि उसे कई क्लाइंट्स से वर्क ऑर्डर या कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इस खबर का असर कंपनी के शेयर पर आज देखने को मिल सकता है। भले ही 74.50 रुपये पर मिल रहे इस शेयर में मंगलवार को गिरावट आई हो, बीते 5 सत्रों में इसने 7.58% की उछाल भी देखी है।
यह भी पढ़ें – अपने पहले ट्रेड से Gautam Adani ने कमाया था कितना कमीशन? खुद किया खुलासा
Siyaram Silk Mills
सियाराम सिल्क मिल्स ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए 3 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय की है। कंपनी के शेयर कल करीब तीन प्रतिशत के नुकसान के साथ 924.95 रुपये पर बंद हुए थे। बीते एक साल में यह शेयर 76.43% का अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।
यह भी पढ़ें – Murthy Family नहीं, तो फिर किसके पास हैं Infosys के सबसे ज्यादा शेयर?