Sensex Live: आज हफ्ते का आखिरी दिन है, और क्या ही शानदार शुरुआत मार्केट ने की है। पहले 15 मिनट में ही 350 अंक की बढ़त हासिल कर ली है। साफ पता चल रहा है कि बाजार लगातार दूसरे दिन खरीदारी के मोड में जा रहा है। IT से लेकर स्टील, ऑटो, मेटल सेक्टर में कमाल का माहौल बना हुआ है। BSE की बात करें तो 350 अंक के साथ 64,450 के लेवल पर जाकर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 110 अंक का उछाल देखने के लिए मिला है।
FIRST TRADE: #Sensex surges 350 pts; #Nifty above 19,200 amid broad-based buying; #TataMotors up over 2%
---विज्ञापन---Know More: https://t.co/sgwA1H5XQu pic.twitter.com/8FC3Ska8dH
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2023
---विज्ञापन---
#MarketsWithMint | #Sensex jumps 300 points at open; Tata Motors shine
Track all market updates here: https://t.co/SihGlaLnFm pic.twitter.com/Olpdky6eT3
— Mint (@livemint) November 3, 2023
टाटा मोटर्स ने दिखाया कमाल
कल ही एक्सपर्ट बता रहे थे कि इस हफ्ते शेयर बाजार में खरीदारी पर जोर रह सकता है, जो आज सही लग रही है। पहले 2 दिन को अगर छोड़ दें तो मार्केट ने अपने आप को मजबूत किया है। कंपनियों के Q2 रिजल्ट भी अच्छे रहे हैं, जिसका नतीजा दिखाई दे रहा है। कल की बात करें तो टाटा मोटर्स ने कमाल की ग्रोथ दिखाई है, इसलिए आज टाटा के शेयरों में खरीदारी ज्यादा दिख सकती है।
IT में TCS पर रहेगी सभी की नजर
इसके अलावा IT सेक्टर में सभी कंपनिया अच्छा काम कर रही हैं। TCS अपने AI प्लान के लिए अगले हफ्ते नई तकनीक ला सकती है, इसलिए इसके शेयर जंप मारते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसलिए फ्रेश खरीदारी या फिर होल्डिंग की पॉजिशन बनाई जा सकती है।
फेस्टिव सीजन में खरीदारी पर रह सकता है जोर
अमूमन देखा गया है कि खरीदारी फेस्टिव सीजन में कमाल की रहती है। पिछले सीजन भी शेयर मार्केट ने दीवाली के मौके पर खास रिकॉर्ड बनाया था। इसलिए आने वाले 1 से 2 हफ्ते मार्केट में बूम का माहौल बन सकता है। इसलिए ज्यादा बड़े स्टॉक्स लेने से अभी बचना चाहिए, जब मार्केट स्टेबल हो जाए फिर बड़े स्टॉक्स पर दांव खेल सकते हैं।