---विज्ञापन---

Stock Market में आज इन 5 शेयरों से न हटाएं नजर, भरपूर एक्शन की है संभावना

Stocks to Watch: शेयर मार्केट के लिए कल का दिन शानदार रहा। आज बाजार किस दिशा में जाएगा सटीक तौर पर कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन कुछ शेयरों में एक्शन देखने को जरूर मिल सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 5, 2025 07:47
Share :
Photo Credit: Google

Stock Market Update: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए कल का दिन शानदार रहा। मार्केट शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान BSE सेंसेक्स करीब 1400 अंकों की उछाल हासिल करने में कामयाब रहा। कल यानी मंगलवार को कुछ कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबरें सामने आई हैं, जिनका असर आज उनके स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है।

TATA Power

टाटा समूह की इस कंपनी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालना आधार पर 953 करोड़ रुपये से बढ़कर 1031 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह, आमदनी 14,651 करोड़ से बढ़कर 15,391 करोड़ और EBITDA 2,418 करोड़ से बढ़कर 3,353 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कल टाटा पावर के शेयर करीब दो प्रतिशत की तेजी के साथ 361.85 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

Whirlpool Of India

इस कंपनी ने भी अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 28 करोड़ रुपये बढ़कर 44 करोड़ पहुंच गया है। आमदनी 1,536 करोड़ से बढ़कर 1,705 करोड़ और EBITDA 62.8 करोड़ से बढ़कर 69.3 करोड़ रुपये हो गया है। इन अच्छे नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर नजर आ सकता है, जो कल गिरावट के साथ 1,152 रुपये पर बंद हुए।

Metropolis Healthcare

इस फार्मा कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 15.4% की बढ़त के साथ 31.4 करोड़ रुपये रहा है। इनकम 11% उछलकर 322.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इसी तरह, EBITDA भी साल दर साल के आधार पर 11.2 प्रतिशत बढ़ा है। कल कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ 1,755 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

Adani Ports & SEZ

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने जनवरी में 39.9 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो हैंडल किया, जो पिछले साल की तुलना में 13% अधिक है। इस दौरान, कंटेनर कार्गो में 32% और तरल पदार्थ और गैस में 18% की वृद्धि दर्ज की गई। इस उपलब्धि का असर कंपनी के शेयर पर पड़ सकता है, जो कल साढ़े तीन प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,123.20 रुपये पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें – बिजनेस वुमेन से ग्रैमी अवॉर्ड विनर तक, एक किताब ने बदल दी Chandrika Tandon की लाइफ

JB Chemicals and Pharmaceuticals

इस फार्मा कंपनी ने कल मार्केट बंद होने के बाद तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने 8.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी तय की गई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 21.6 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी के शेयर कल उछाल के साथ 1,744 रुपये पर बंद हुए थे।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 05, 2025 07:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें