---विज्ञापन---

Stock Market: आज रॉकेट बन सकते हैं इन 5 कंपनियों के शेयर, तिमाही नतीजे मजबूत

Stock to Focus: शेयर बाजार के लिए आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है। आज उन कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है, जिन्होंने कल अच्छे तिमाही नतीजे घोषित किए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 24, 2025 07:46
Share :
Stock Market

Stock Market Update: शेयर बाजार कल उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में ज्यादा तो नहीं, लेकिन बढ़त देखने को मिली। गुरुवार को कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे आए और कुछ ने अपनी कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी दूसरी जानकारी साझा की। ऐसे में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज उनके शेयरों में एक्शन नजर आ सकता है।

Adani Energy Solutions

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी का PAT यानी प्रॉफिट आफ्टर टैक्स साल दर साल (YoY) के आधार पर 80% की उछाल के साथ 625 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी तरह, दिसंबर तिमाही में अडाणी एनर्जी का EBITDA 1,831 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 6% अधिक है। कल कंपनी के शेयर उछाल के साथ 805.10 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

Hindustan Petroleum

इस सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अनुमान से बेहतर मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 3023 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 631 करोड़ था। इसी तरह, दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय तिमाही आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.10 लाख करोड़ रुपये रही। कल HPCL के शेयर गिरावट के साथ 361.45 रुपये पर बंद हुए थे। बेहतर नतीजों से आज उनमें मजबूती आ सकती है।

Indus Towers Ltd

इंडस टावर्स ने तिमाही नतीजों के साथ ही एक बड़ी जानकारी भी दी है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 4,003.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की आय में भी 4.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, इंडस टावर्स ने EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में एंट्री का ऐलान किया है। कल कंपनी के शेयरों में 2% से अधिक की उछाल देखने को मिली थी। फिलहाल इसका भाव 365.40 रुपये चल रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Termination Letter की जगह भेज दिया कार्टून, अब इस दिग्गज कंपनी का उड़ रहा मजाक

Dr Reddy’s Laboratories

इस फार्मा कंपनी के शेयर कल नरमी के साथ 1,290 रुपये पर बंद हुए थे, लेकिन आज उनमें तेजी आ सकती है। क्योंकि कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट बढ़कर 1413.3 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक साल पहले इस तिमाही में 1379 करोड़ था। कंपनी की आय साल दर साल 7215 करोड़ से बढ़कर 8,358.6 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

Indian Energy Exchange

IEX के शेयर भी आज एक्शन में रह सकते हैं, क्योंकि उसके तिमाही नतीजे भी अच्छे आए हैं। तीसरी तिमाही में IEX का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट बढ़कर 107.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह, कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 132 करोड़ रुपये पर हो गई है ,जो एक साल पहले इस तिमाही में 115.3 करोड़ रुपये थी। कल कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 167.95 रुपये पर बंद हुए थे।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 24, 2025 07:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें