---विज्ञापन---

बिजनेस

Sourav Ganguly ने इस फील्ड में मार लिया मैदान, पश्चिम बंगाल में खोला तीसरा स्टील प्लांट

Sourav Ganguly business venture: सौरव गांगुली की तीसरी स्टील फैक्ट्री जल्द शुरू होने वाली है। गांगुली का कहना है कि अगले कुछ महीनों में प्लांट काम करने लगेगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अब बिजनेस की दुनिया के माहिर खिलाड़ी बन गए हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 22, 2025 09:38

Sourav Ganguly Steel Plant:  भारतीय क्रिकेट के ‘दादा’ यानी सौरव गांगुली कारोबारी दुनिया में भी जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। खासकर स्टील सेक्टर में वह काफी समय से एक्टिव हैं और अब एक बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं। गांगुली पश्चिम बंगाल में एक स्टील प्लांट लगा रहे हैं, जिसके अगले कुछ महीनों में चालू होने की उम्मीद है। दादा के पास राज्य के दुर्गापुर और पटना में पहले से ही स्टील फैक्ट्री हैं। इस तरह वह अब तीसरे प्लांट के मालिक बनने जा रहे हैं।

कितनी है लागत?

सौरव गांगुली की तीसरी फैक्ट्री पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गरबेटा में लगाई जा रही है। 0.8 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता वाले इस स्टील प्लांट की अनुमानित लागत 2500 करोड़ रुपये है। गांगुली ने शुक्रवार को अपने नए प्लांट के बारे में अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि हम स्टील प्लांट लगा रहे हैं। समस्या यह है कि हर कोई उम्मीद करता है कि यह दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं। उम्मीद है कि हम अगले 18-20 महीनों में ऑपरेशन शुरू कर देंगे।

---विज्ञापन---

कितना लगाया पैसा?

गांगुली ने बताया कि यह उनका तीसरा और सबसे बड़ा प्लांट होगा। उन्हें कहा कि इस तरह के कामों में पर्यावरण सहित कई तरह की मंजूरियां लेनी पड़ती हैं, जिसमें समय लगता है। शुरुआत में यह प्रोजेक्ट सालबोनी में प्रस्तावित था, लेकिन बाद में इसे लगभग 26 किलोमीटर दूर गरबेटा में शिफ्ट कर दिया गया। दादा पार्टनरशिप में यह प्लांट लगा रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह सामने नहीं आया है कि इसमें उनकी कितनी हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें – Elon Musk को बेस्ट कैंडिडेट्स की तलाश, देखें Tesla में कहां फिट हो सकते हैं आप

---विज्ञापन---

2023 में हुई थी घोषणा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व बॉस गांगुली ने ग्रीनफील्ड स्टील प्रोजेक्ट के लिए TMT बार निर्माता कैप्टन स्टील के साथ साझेदारी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गरबेटा प्रोजेक्ट के लिए 350 एकड़ भूमि की आवश्यकता है और अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। गांगुली ने पहली बार 2023 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्पेन यात्रा के दौरान अपने इस स्टील प्रोजेक्ट का ऐलान किया था।

700 करोड़ की दौलत

सौरव गांगुली पिछले काफी समय से बिजनेस की दुनिया में मौजूद हैं और अब एक माहिर खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने कई कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है। दादा के पास दौलत का पूरा पहाड़ है। शाही जिंदगी जीने वाले दादा की नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये के आसपास है। वह बिजनेस के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं। प्यूमा, DTDC, JSW सीमेंट, अजंता शूज़ और My11 सर्किल जैसी कंपनियों के साथ उनका रिश्ता जुड़ा हुआ है।

रियल एस्टेट में भी निवेश

दादा का कोलकाता में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जाती है। इसके अलावा, लंदन में भी उनका 2 BHK फ्लैट है। गांगुली ने रियल एस्टेट में अच्छा निवेश किया हुआ है।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 22, 2025 09:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें