Solar Panel Installation Advantages: भारत में सरकार एक नई योजना लेकर आई है जिसमें घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। दरअसल, बिजली संकट को देखते हुए सरकार ने यह रुफ टॉप योजना शुरू की है। इसके तहत 31 मार्च 2026 तक आम आदमी अपने घरों की छतों पर कम पैसों में यह सोलर पैनल लगा सकते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या हमें ये लगाने चाहिए या इससे हमें क्या फायदा होगा? चलिए आपको उदाहरण के जरिए समझाने की कोशिश करते हैं।
देश का पहला ‘सोलर विलेज’
गुजरात में ‘मोढेरा’ नाम के गांव को ‘सोलर विलेज’ कहा जाता है क्योंकि यहां पर हर दूसरे घर की छत पीआर आपको सोलर पैनल ज़रूर दिखेंगे। यह 24×7 सौर ऊर्जा (Solar Panel) से चलता है। इस गांव के हर घर को इसी से बिजली मिलती है यानी यह खुद अपने इस्तेमाल करने के लिए बिजली बनाता है। इसके कारण घरों में बिजली का बिल कम या न के बराबर आते हैं।
ये भी पढ़ें- नहीं देना होगा बिजली का बिल! बस लगा लें ये डिवाइस
Chairmen of 28 State Electricity Regulatory Commissions from across India visit Modhera sun temple, located in India's first 24×7 solar powered village Modhera in North Gujarat pic.twitter.com/o6AsMDcSQ4
---विज्ञापन---— DeshGujarat (@DeshGujarat) February 4, 2023
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के फायदे
- इससे उत्पन्न हुई बिजली सस्ती और सुविधाजनक।
- हमारे इस्तेमाल के लिए खुद बना पाएंगे बिजली।
- 25 सालों तक इसपर कोई खर्चे या इसके मेंटेनेंस की जरूरत नहीं।
- पैनल लगाने का तरीका बेहद आसान है क्योंकि इसे घर की छत के कोने में लगा सकते हैं।
- इससे कोई प्रदूषण नहीं होता इसलिए आपके घर में अगर ये लगाया जाए तो ये आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
ये भी पढ़ें- Paytm से नए FASTag को न खरीदने की खबर में कितनी सच्चाई?
वेबसाइट के जरिए कैसे करें अप्लाई?
यह सोलर पैनल लगाने के लिए आपको इसकी वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाना होगा। फिर अप्लाई पर क्लिक करें। जैसे ही एक नया पेज खुलेगा उसमे सारी डिटेल्स डाल दें।
Save 70% of your electricity bill by installing a rooftop solar power system free from the Government of India. #MissionLiFEhttps://t.co/YmptVTPAiu pic.twitter.com/DNLSKtotMA
— Subhajit Mukherjee (@Subhajit) June 9, 2023
App के जरिए कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले संदेश ऐप डाउनलोड करें और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर, राज्य, ईमेल आईडी, बिजली बिल की जानकारी आदि भरकर खुद को रजिस्टर करें। बाद में उपभोक्ता नंबर और प्लेटफार्म नंबर से लॉगिन करें और आवेदन भरें। अप्रूवल आते ही आप किसी भी सेलर से यह सोलर प्लेट लगवा सकते हैं।
आपको बता दें कि इसे लगाने के बाद आपको सब्सिडी के लिए अप्लाई करना होगा और लगभग एक महीने के अंदर सब्सिडी की राशि आपके खाते में आ जाएगी।