---विज्ञापन---

बिजनेस

Silver Rate Today: एमसीएक्‍स पर चांदी ने पार क‍िया 2 लाख रुपये का आंकड़ा, कहां तक जाएगा चांदी का दाम?

MCX पर चांदी की कीमतें (Silver Rate) आज 2 लाख रुपये के स्‍तर को पार कर चुकी है. जान‍िये, चांदी की कीमत आज कहां पहुंच गई है और आगे और क‍ितनी दूर तक जा सकती है?

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 15, 2025 14:57
MCX पर चांदी की कीमत 2 लाख रुपये के पार हुई.

मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर चांदी, छलांग मारकर 2 लाख रुपये के स्‍तर को पार कर चुकी है. सोमवार 15 द‍िसंबर को भी चांदी में मजबूत बुल‍िश मोमेंटम बना रहा. चांदी की मजबूत ड‍िमांग, जैसे क‍ि इंडस्‍ट्रियल ड‍िमांड और सप्‍लाई में कमी के अलावा सेंट्रल बैंकों द्वारा लगातार इसकी खरीदारी करने से इसकी कीमतों में तेजी आई है. इसके अलावा कमजोर रुपया भी चांदी का दाम बढ़ाने का महत्‍वपूर्ण कारक बना रहा.

यह भी पढ़ें : 8th Pay: इन कर्मचार‍ियों के ल‍िए बुरी खबर, नहीं ले पाएंगे DA हाइक और 8th CPC के लाभ!

---विज्ञापन---

भारत में आज चांदी की कीमत (Silver Rate in India)

भारत में आज सोमवार को चांदी के दाम में 200.9 प्रति‍ ग्राम का इजाफा देखा गया. इसके बाद चांदी की कीमत प्रत‍ि क‍िलोग्राम 200900 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गई. साल 2025 की शुरुआत से देखें तो चांदी की कीमत में अब तक 50% तक का इजाफा देखा गया है. एक्‍पर्ट की मानें तो अगले साल भी चांदी के दाम में तेजी बनी रहेगी.

MCX पर चांदी की कीमत
फ्यूचर ट्रेड‍िंग में आज दोपहर 2:40 बजे तक मार्च एक्‍सपायरी स‍िल्‍वर की कीमत 3.01% फीसदी ऊपर पर कारोबारा कर रही थी. चांदी की कीमत 198663 प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर है .

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : PM Kisan: क‍िसानों के अकाउंट में कब आएगी पीएम क‍िसान योजना की 22वीं क‍िस्‍त? जानें Latest Update

चांदी की कीमतें क्‍यों भाग रही हैं?
पूरी दुन‍िया में चांदी की ड‍िमांड ग्रीन एनर्जी सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा होती है सेमीकंडक्‍टर सेक्‍टर और ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में भी चांदी की ड‍िमांड बढ़ने के कारण चांदी के दाम में लगातार उछाल देखने को म‍िल रही है.

इसके अलावा, चांदी की कीमतें बढ़ने के पीछे एक कारण ये भी है क‍ि चांदी की मांग तो बढ़ रही है, मगर उस ह‍िसाब से चांदी की सप्‍लाई नहीं हो पा रही है. प‍िछले एक साल से चांदी की सप्‍लाई में ग‍िरावट देखी जा रही है, जो मौजूदा मांग से काफी कम है.

ट्रेड टेंशन और जीयोपॉल‍िट‍िकल अन‍िश्‍च‍ितता के बीच, रीटेल इंवेस्‍टर की द‍िलचस्‍पी चांदी में बढ़ी है.इसकी वजह से भी चांदी के दाम में इजाफा हो रहा है.

सोने की तहत ही सेंट्रल बैंक, चांदी की खरीदारी भी कर रहे हैं. अगर ऐसा ही ट्रेंड बना रहा तो चांदी के दाम में आगे भी बढ़त देखने को म‍िल सकता है.

First published on: Dec 15, 2025 02:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.