Share to Buy: बाजार पिछले 3 दिनों से कमाल का प्रदर्शन कर रहा था। पर आज कहीं ना कहीं सुस्ती बाजार में दिखाई दी है। सेंसेक्स 65 अंको की गिरावट के साथ 65,407 पर ट्रेड कर रहा है। आज बाजार में मुनाफा निवेशकर बनाते हुए दिखाई दिए हैं। जिसका असर शेयर मार्केट पर दिखाई दिया है। उम्मीद करते हैं कि कल एक बार फिर से बाजार रफ्तार पकड़ेगा, और 600 से 700 अंक की बढ़त हासिल करेगा। इसलिए आपको उन 3 शेयर के बारे में बताते हैं, जो कल के लिए आपकी नजरों में रहने चाहिए।
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commision: दीवाली पर सरकार देगी कर्मचारियों को तोहफा, इतना मिलेगा इंक्रीमेंट
IT स्टॉक्स कल भी रह सकते हैं दमदार
IT के स्टॉक्स आज खुलकर ट्रेड करते रहे। उम्मीद है कि कल के दिन भी दमदार प्रदर्शन करेंगे। TCS के साथ Infosys और HCL (Tech) पर दांव खेल सकते हैं।
फॉर्मा के शेयर में हो सकती है खरीदारी
वहीं फॉर्मा सेक्टर की बात करें तो Auro फॉर्मा कल के दिन अच्छा ट्रेड कर सकता है। लेकिन उसके लिए आपको स्टॉप लॉस और टारगेट का ध्यान रखना होगा। Auro फॉर्मा ने पिछले कई दिनों से तेजी दिख रही है। इसे आप शॉर्ट टर्म के लिए रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें – अब ‘Wife’ बनेंगी ‘CA’, टैक्स सेविंग में ऐसे करेंगी मदद, जानिए पूरा मामला और प्रोसेस
ब्रिटानिया के शेयर हो सकते हैं हाई लेवल पर
ब्रिटानिया बिस्किट की डिमांड लगातार बढ़ रही है। त्यौहार से पहले इस तरह की डिमांड लंबे समय तक रह सकती है। आंकड़ों की बात करें तो 13 से 15 फीसदी तक डिमांड बढ़ी है। इसलिए इसका असर ब्रिटानिया के शेयर पर देखने को मिल सकता है।
( मार्केट में पैसा लगाना रिस्क से भरा है, इसलिए अपनी समझ और जानकारी के अनुसार ही पैसा लगाएं। किसी भी लॉस की स्थिति में संस्थान की जिम्मेदारी नहीं होगी, दी हुई जानकारी कई आर्टिकल के जरिए सामने रखी है)