Share Market Update: ग्लोबल और एशियाई मार्केट से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयर में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है। सेंसक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट का रूख है। सेंसेक्ट और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन दिन आज सोमवार (5 December) सुबह भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में नरमी के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 150 अंकों की गिरावट के साथ 62,715 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 29 अंकों की नरमी के साथ 18,668 के स्तर पर खुला।
इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी शुक्रवार (2 दिसंबर) को भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 415 अंकों की गिरावट के साथ 62,868 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 116 अंकों की नरमी के 18,696 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद यह गिरावट दर्ज की गई।
और पढ़िए – Vande Bharat Train: शुरू होने जा रही छठी वंदे भारत ट्रेन, जानिए क्या होगा इसका रूट और टाइमिंग
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में कुल 2,074 कंपनियों में कारोवार की शुरुआत हुई। जिसमें से करीब 1,260 शेयर तेजी तो 596 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 218 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर हैं। वहीं 64 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी और 3 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया, यूपीएल समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो हीरो मोटोकॉर्प, नैस्ले इंडिया, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एसबीआई लाइफ समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 35 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया
विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। सोमवार को आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 81.24 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की कमजोरी के साथ 81.32 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
और पढ़िए – Gold Price Update: वेडिंग सीजन में 2544 रुपये सस्ता हुआ सोना, 15546 रुपये लुढ़की चांदी !
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
शुक्रवार (2 December): सेंसेक्स 415 अंकों की गिरावट के साथ 63,868 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 116 अंकों की नरमी के साथ 18,696 अंक पर बंद हुआ था।
गुरुवार (1 December): सेंसेक्स 417 अंकों की बढ़त के साथ 63,099 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 54 अंकों की बढ़त के साथ 18,812 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (30 November): सेंसेक्स 184 अंकों की बढ़त के साथ 63,284 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 140 अंकों की बढ़त के साथ 18,267 अंक पर बंद हुआ था।
मंगलवार (29 November): सेंसेक्स 177 अंकों की तेजी के साथ 62,681 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 55 अंक उछलकर 18,816 अंक पर बंद हुआ।
सोमवार (28 November): सेंसेक्स 211 अंकों की उछाल के साथ 62,504 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 18,562 अंक पर बंद हुआ था।