Share Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर रूख के कारण 6 दिनों से जारी गिरावट के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में थोड़ी तेजी देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार (29 September) को भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों हरे निशान पर खुले हैं।
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स आज 548 अंकों की तेजी के साथ 57,147 के स्तर पर खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) करीब 167 अंकों की बढ़त के साथ 17,025 के स्तर पर खुला है। फिलहाल बाजार में तेजी का रूक जारी है।
अभी पढ़ें – Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के जारी हुए नए दाम, जानिए आज का लेटेस्ट रेट
Indices on Indian markets snap 6-day losing streak in early trade
Read @ANI Story | https://t.co/CZjT0QosWa#Sensex #Nifty #Nifty50 pic.twitter.com/KlAyo7I8Du
— ANI Digital (@ani_digital) September 29, 2022
बाजार का आज का हाल
बीएसई (BSE) में आज शुरुआत में कुल 1,598 कंपनियों में कारोबार शुरू हुई। जिसमें से करीब 1,189 शेयर तेजी तो 343 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 66 कंपनियों के शेयर के दाम स्थिर बने हुए हैं। वहीं आज 42 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 10 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो टाटा स्टील, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टाइटन, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो टीसीएस, एशियन पेंट्स, सिपला, हीरो मोटोकार्प, बजाज ऑटो, टीसीएस समेत कई कंपनियों के शेयर्स में गिरावट का रूख है।
डॉलर के मुकाबले 33 पैसे मजबती के साथ खुला रुपया
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले आज रुपया 33 पैसे की मजबूती के साथ 81.61 रुपये के स्तर पर खुला है। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की कमजोरी के साथ 81.94 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – Gold Price Update: सोना 6695 रुपये तक हुआ सस्ता, अब 28960 रुपये में खरीदें 10 ग्राम गोल्ड
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
बुधवार (28 September): सेंसेक्स 509 अंकों की गिरावट के साथ 56,598 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 148 अंकों की गिरावट के साथ 16,858 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
मंगलवार (27 September): सेंसेक्स 37 अंकों की गिरावट के साथ 57,107 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी करीब 9 अंकों की नरमी के साथ 17,007 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार (26 September): सेंसेक्स 953 अंकों की गिरावट के साथ 57,145 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 311 अंक गिरकर 17,016 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (23 September): सेंसेक्स 1,020 अंकों की गिरावट के साथ 58,098 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 302 अंकों की गिरावट के साथ 17,327 के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार (22 September): सेंसेक्स 4337 अंकों की गिरावट के साथ 59,119 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 88 अंक लुढ़कर 17,629 अंक पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें