Share Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत और अमेरिकी बाजार में तेजी बीच भारतीय घरेलू शेयर बाजार में भी आज तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार (26 August) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का रूख है। कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले हैं।
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स आज 366 अंकों की तेजी के साथ 59,141 के स्तर पर खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 103 अंकों की चढ़कर 17,625 के स्तर पर खुला है। फिलहाल बाजार में तेजी का रूख बरकरार है और सेंसेक्स 469 तो निफ्टी 138 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
अभी पढ़ें – सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
बाजार का आज का हाल
BSE में आज शुरुआत में कुल 1,541 कंपनियों में कारोबार शुरू हुआ। जिसमें से करीब 1,081 शेयर तेजी तो 369 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 91 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। 99 शेयर में आज सुबह से ही अपर तो 36 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो कोल इंडिया, टाइटन, महिंद्रा, जेएसडब्ल्यु, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, टाटा स्टील, इंफोसिस, विप्रो, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनैंस समेत कई कंपनियों के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो आईशर मोटर्स, भारती एयरटेल, श्री सीमेंट्स, नेस्ले, अपोलो हॉस्पिटल, सिप्ला समेत कई कंपनियों के शेयर्स में नरमी का रूख है।
डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया
विदेशी मुद्रा बाजार में आज रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले आज रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 79.86 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 79.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
गुरुवार (25 August): सेंसेक्स 311 अंकों की गिरावट के साथ 58,711 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 82 अंक टूटकर 17,522 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (24 August): सेंसेक्स 54 अंक की तेजी के साथ 59,085 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 27 अंक की बढ़त के साथ 17,604 प्वाइंट पर बंद हुआ।
अभी पढ़ें – इस राज्य में पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़े, नए रेट देखें
मंगलवार (23 August): सेंसेक्स 257 अंकों की गिरावट के साथ 59,031 प्वाइंट पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 86 अंक की गिरावट के साथ 17,577 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार (22 August): सेंसेक्स 872 अंकों की गिरावट के साथ 58,773 प्वाइंट पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 267 अंक की नरमी के साथ 17,490 अंक पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (19 August): सेंसेक्स 652 अंकों की गिरावट के साथ 60,000 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 198 की गिरावट के साथ 17,758 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें