Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आज भी गिरावट का रुख है। लगतार तीसरे दिन आज भी सेंसक्स और निफ्टी दोनों में नरमी देखी जा रही है। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुआ पर। सेंसेक्स 33 अंक और निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ खुला। बाजार खुलते ही यह नीचे फिसल गया। फिलहाल सेंसेक्स 101.59 अंकों की गिरावट के साथ 59,643.39 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 21.65 अंकों की गिरावट 17,532.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार (22 February 2023) को भी भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुई थी। सेंसेक्स करीब 927 अंक गिरकर के साथ 59,744 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 272 अंकों की नरमी के साथ 17,554 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को बाजार में की चौतरफा गिरावट देखने को मिली। जिसमें बैंकिंग, मेटल्स और आईटी सबसे आगे रहे।
और पढ़िए – फिर लुढ़का सोना, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ से इंदौर तक ये रहा रेट
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो आज के ट्रेडिंग सत्र में टाटा स्टील, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, लार्सन, आईटीसी, भारती एयरटेल समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो गिरावट वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनैंस, इंडसइंड बैंक, टाइटन समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख
आज एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी का रुख दिख रहा है। हैंगसेंग, ताईवान, कोस्पी, जर्काता तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निक्केई और स्ट्रेट टाईम्स गिरावट तेजी देखी रही है। इससे पहले बुधवार को डाओ जोंस और नैसडैक तेजी के साथ बंद हुआ था।
और पढ़िए – अब करें खुद का बिजनेस, मुद्रा योजना में पाएं पूरे 10 लाख का लोन, घर बैठे ऐसे करें आवेदन
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
बुधवार (22 February 2023): सेंसेक्स करीब 927 अंक गिरकर 59,744 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 272 अंकों की नरमी के साथ 17,554 के स्तर पर बंद हुआ था।
मंगलवार (21 February 2023): सेंसेक्स करीब 18 अंक गिरकर 60,672 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 18 अंकों की नरमी के साथ 17,826 के स्तर पर बंद हुआ था।
सोमवार (20 February 2023): सेंसेक्स 311 अंकों की गिरावट के साथ 60,691 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 97 अंकों की नरमी के साथ 17,847 अंक पर बंद हुआ था।