Share Market Update: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर दुनियाभर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। इसके बाद भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में नरमी का रूख है। सेंसेक्ट और निफ्टी आज लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स में 148 और निफ्टी में 46 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई। निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी मुनाफावसूली पर नजर आए।
इस कारोबारी हफ्ते के चैथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में कोरोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 148 अंकों की गिरावट के साथ 62,530 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 46 अंक टूटकर 18,614 के स्तर पर खुला।
वहीं इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार (14 December 2022) को लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का रूख रहा। सेंसेक्स 144 अंकों की तेजी के साथ 62,677 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 52 अंक चढ़कर 18,660 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 9 शेयरों में गिरावट रही।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो आज एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की कमजोरी के साथ खुला रुपया
इस हफ्ते कारोबारी चौथे दिन आज विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 82.64 के स्तर पर खुला है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे मजूबत होकर 82.46 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
बुधवार (14 December): सेंसेक्स 144 अंकों की गिरावट के साथ 62,677 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 52 अंकों की नरमी के साथ 18,660 अंक पर बंद हुआ था।
मंगलवार (13 December): सेंसेक्स 402 अंकों की तेजी के साथ 62,533 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 110 अंकों की उछाल के साथ 18,608 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार (12 December): सेंसेक्स 51 अंकों की गिरावट के साथ 62,130 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 0.5 अंकों की बढ़त के साथ 18,497 अंक पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (9 December): सेंसेक्स 389 अंकों की गिरावट के साथ 62,181 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 112 अंकों की नरमी के साथ 18,496 अंक पर बंद हुआ था।
गुरुवार (8 December): सेंसेक्स 160 अंकों की बढ़त के साथ 62,570 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 48 अंकों की बढ़त के साथ 18,609 अंक पर बंद हुआ था।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By