Share Market Update: ग्लोबल और एशियाई मार्केट से मिल रहे मिले जुले ग्लेबल संकेत के बीच भारतीय घरेलू शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते से पांचवें दिन आज शुक्रवार (11 November) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों हरे निशान पर खुले हैं। सेंसेक्स में आज 1000 अंक और निफ्टी में 270 अंकों की तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 61400 और निफ्टी 18250 से उपर ट्रेड कर रहा है।
अभी पढ़ें – क्या आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है? अगर हां तो आपको सरकार की ये BIG UPDATE पढ़नी चाहिए
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 827 अंकों की तेजी के साथ 61,441 के स्तर के पार खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 241 अंक चढ़कर 18,269 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 1000 अंक से भी ऊपर की उछल पर कारोबार कर रहा है।
Sensex is up by nearly 1000 points just after opening on the final day of the trading week, trading at 61,613.38 pic.twitter.com/p5H3HRwZSq
— ANI (@ANI) November 11, 2022
बाजार का आज का हाल
बीएसई (BSE) में आज सुबह शुरुआत में कुल 2,195 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें से करीब 1,753 शेयर तेजी तो 376 शेयर गिरावट के साथ खुली। जबकि 66 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर रहे। वहीं आज 77 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 5 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो टेक महिन्द्रा, इनफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो आयशर मोटर्स, हीरो मोटो कार्प समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 97 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया
विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज भी मजबूती के साथ खुला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 97 पैसे की मजबूती के साथ 82.78 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे की कमजोरी के साथ 81.81 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
यानी गुरुवार (10 नवंबर) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 420 अंकों की गिरावट के साथ 60,613 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 128 अंक गिरकर 18,028 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं सिर्फ 6 शेयरों में तेजी रही।
अभी पढ़ें – Apple ने शेयर बाजार में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 दिन में एम-कैप 190 बिलियन डॉलर बढ़ी
पिछले दिनों बाजार का ये था हाल
- गुरुवार (10 November): सेंसेक्स 420 अंकों की गिरावट के साथ 60,613 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 128 अंक लुढ़कर 18,028 अंक पर बंद हुआ था।
- बुधवार (9 November): सेंसेक्स 151 अंकों की गिरावट के साथ 61,033 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 45 अंक लुढ़कर 18,157 अंक पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें