---विज्ञापन---

Share Market : 1 रुपये से 121 पर पहुंचा शेयर, इस छोटे से बैंक ने लखपति को बनाया करोड़पति!

Share Market : कहते हैं ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है एक छोटे से बैंक सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) में निवेश करने वालों के साथ। कभी इस बैंक के एक शेयर की कीमत मात्र 1 रुपये थी जो अब बढ़कर 121 रुपये के स्तर […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Apr 18, 2024 17:15
Share :
Share Market, City Union Bank Stock
Share Market, City Union Bank Stock

Share Market : कहते हैं ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है एक छोटे से बैंक सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) में निवेश करने वालों के साथ। कभी इस बैंक के एक शेयर की कीमत मात्र 1 रुपये थी जो अब बढ़कर 121 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। यानी सिटी यूनियन बैंक के शेयर में इस उछाल के बाद निवेशकों करोड़पति तक बन चुके हैं।

बताया जा रहा है कि छोटे से बैंक सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank Stock) में लॉन्ग टर्म निवेश करने वालों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। सिटी यूनियन बैंक के एक शेयर की कीमत 1 जनवरी 1999 को मात्र 1.02 रुपये थी, जो आज की तारिख में बढ़कर 121 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। इस तरह देखें तो 22 साल में सिटी यूनियन बैंक के शेयर ने निवेशक करने वालों को 11821 प्रतिशत तक का रिटर्न मिला है।

---विज्ञापन---

यानी 1 जनवरी 1999 के आसपास जिन लोगों ने सिटी यूनियन बैंक के शेयर (Share Market) ने निवेशक किया होगा उन्हें जबर्दस्त कमाई हुई है। एक आंकलन के मुताबिक 1999 में जिन लोगों ने निवेशकों ने सिटी यूनियन बैंक के शेयर में एक लाख रुपये निवेश किए होंगे वो अब करोड़पति बन गए हैं।

फिलहाल बैंक सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank Stock) के शेयर का 52 हप्ते का उच्चतम स्तर 205 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का निम्न स्तर 119.50 रुपये प्रति शेयर के करीब है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- क्या है विश्वकर्मा योजना, जिसका पीएम मोदी ने किया ऐलान

बताया जा रहा है कि शुरुआत में इस बैंक के शेयर (Share Market) में तेजी की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। 1 जनवरी 1999 को जहां इसकी कीमत 1 रुपये के करीब थी, वहीं आठ साल बादी यानी जनवरी 2009 तक महज 8 रुपये करीब तक पहुंच गया था। वहीं 2010 में इसकी कीमत बढ़कर 18 रुपये प्रति शेयर के करीब पहुंच गई। इससे बाद से इसमें लगातार तेजी का दौर जारी है।

और पढ़िए – देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

(Provigil)

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 16, 2023 07:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें