Services Available On Paytm After Payments Bank Closure: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगा दिया गया है। 15 मार्च, 2024 के बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी सर्विस बंद कर दी गई हैं। जानें पेटीएम की कौन-सी सर्विस इस समय चल रही हैं और इसपर पेमेंट्स बैंक बंद होने का क्या पड़ा असर?
15 मार्च के बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगने के बाद लोगों के मन कई तरह की कन्फ्यूज है। अभी भी यूजर्स असमंजस में हैं कि कौन-सी सर्विस चालू है और कौन-सी बंद कर दी गई है?
Up and Running, Always 🇮🇳 With Paytm QR, Soundbox, and Card Machine, every payment is seamless 🚀
A heartfelt thanks to our dedicated merchant partners for their unwavering support.❤️ Let's keep moving India's digital journey forward! #Paytm #PaytmKaro pic.twitter.com/IsipWiJTlQ
---विज्ञापन---— Paytm (@Paytm) March 20, 2024
पेटीएम की ये सर्विस चालू
- पेटीएम ऐप से कस्टमर आसानी से यूपीआई (UPI) के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
- पेटीएम ऐप (Paytm App) का इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर्स अभी भी आसानी से क्रेडिट कार्ड बिल, मोबाइल
- रिचार्ज या फिर मूवी टिकट बुकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- पेटीएम मर्चेंट की बात करें तो क्यूआर कोड से लेकर साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन का आसानी से यूज किया जा सकता है।
- पेटीएम ऐप पर दिखने वाले इंश्योरेंस (जैसे-हेल्थ इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस, आदि) सर्विस भी चल रही हैं। यूजर आसानी से ऐप पर इंश्योरेंस की सुविधा पा सकते हैं।
- पेटीएम मनी (Paytm Money) के जरिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), इक्विटी या फिर एनपीएस में इन्वेस्ट किया जा सकता है।
- कस्टमर पेटीएम ऐप के जरिए डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) खरीद और बेच सकते हैं।
Update your default bank account on Paytm to receive UPI payments effortlessly. 🚀Follow these steps #PaytmKaro pic.twitter.com/iKCdg9dKRW
— Paytm (@Paytm) March 18, 2024
कौन-सी सर्विस बंद हो चुकी हैं, जिनसे पेटीएम पर पड़ा असर?
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक में किसी भी यूजर की सैलरी नहीं आएगी।
- कस्टमर पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट से किसी भी तरह की ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। वहीं, अगर यूजर के पेटीएम बैंक
- खाते में बैलेंस है तो यूजर उसके जरिए भुगतान कर सकता है।
- इसके अलावा, पेटीएम पेमेंट्स बैंक में यूपीआई या आईएमपीएस (IMPS) के जरिए किसी भी तरह की ट्रांजेक्शन नहीं आ पाएगी।
- अब पेटीएम कस्टमर्स अपने पेटीएम फास्टैग को पोर्ट नहीं कर सकते।