---विज्ञापन---

बिजनेस

IT शेयरों में बिकवाली ने बिगाड़ा बाजार का मूड, सेंसेक्स 300 अंक ग‍िरा, निफ्टी 26300 से नीचे हुआ बंद

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत को रूस से तेल आयात करने को लेकर टैर‍िफ में इजाफे की बात एक बार फ‍िर दोहराई है. इसका असर शेयर बाजार पर भी द‍िखा. IT शेयरों में जमकर ब‍िकवाली हुई, ज‍िसके बाद सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों लाल न‍िशान में बंद हुए.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 5, 2026 17:59
ग‍िरकर बंद हुआ बाजार

वेनुजुएला पर अमेर‍िकी कार्रवाई और फ‍िर अमेर‍िका का भारत को टैर‍िफ इजाफे की धमकी देने का असर शेयर बाजार पर द‍िखा. जियोपॉलिटिकल चिंताओं के बीच आईटी स्‍टॉक्‍स में ब‍िकवाली के दबाव के कारण बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज सोमवार को गिरावट आई. सेंसेक्स 322.39 अंक गिरकर 85439.62 पर आ गया, जबकि निफ्टी 78.25 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 26250.30 पर आ गया. इससे पहले दिन में, सेंसेक्स ने 85,883.50 का इंट्राडे हाई छुआ, जबकि निफ्टी ने 26373.20 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया.

क्‍या बढ़ने वाली हैं कच्चे तेल की कीमतें? भारत क्‍यों है इतना बेपरवाह

---विज्ञापन---

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

निफ्टी50 पैक में HCL टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और HDFC बैंक टॉप लूजर्स में शामिल थे, जिनमें 2 प्रतिशत तक की गिरावट आई, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और नेस्ले इंडिया टॉप गेनर्स में शामिल थे, जिनमें 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई.

रुपये में गिरावट से सेंटीमेंट खराब हुआ
शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर होकर 90.24 पर आ गया. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में, घरेलू करेंसी 90.21 पर खुली और जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं और अमेरिकी करेंसी की डिमांड के कारण इसमें और गिरावट आई.

---विज्ञापन---

फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार, ग्लोबल डेवलपमेंट्स के कारण रुपये पर दबाव बने रहने की उम्मीद है, हालांकि कच्चे तेल की कम कीमतों से कुछ सपोर्ट मिल सकता है.

ट्रंप ने फ‍िर दी टैरिफ बढ़ाने की धमकी:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फ‍िर भारत को टैर‍िफ बढ़ाने की धमकी दी है. ट्रंप ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते थे कि वह भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने से खुश नहीं हैं. और वाशिंगटन नई दिल्ली पर टैरिफ बहुत जल्दी बढ़ा सकता है. उन्होंने ये बातें फ्लोरिडा से वाशिंगटन डीसी जाते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं. मार्केट के जानकारों ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से अनिश्चितता बढ़ी और निवेशकों में सतर्कता का माहौल बना.

First published on: Jan 05, 2026 05:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.