---विज्ञापन---

बिजनेस

क्या है SBI Green Rupee Term Deposit, आप कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा?

SBI Green Deposit Scheme: पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने एक फिक्स्ड डिपॉजिट योजना शुरू की है। यह योजना तीन अलग-अलग अवधि के लिए उपलब्ध है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 3, 2025 11:01
SBI
SBI

SBI Green Rupee Term Deposit: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कदम बढ़ा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक ने एक नई स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की इस स्कीम का नाम SBI ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट (SGRTD) है। बैंक की तरफ से बताया गया है कि इस योजना का उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं के लिए पैसा जुटाना और उनमें निवेश करना है। चलिए जानते हैं कि SGRTD क्या है और इसका हिस्सा आप कैसे बन सकते हैं।

कौन हो सकता है शामिल?

SBI ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट (SGRTD) अलग-अलग अवधि वाली योजना है और इसमें अवधि के हिसाब से अलग-अलग ब्याज मिलेगा। इस योजना में भारतीय नागरिक, NRI और NRO खाता धारक निवेश कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्या है डिपॉजिट अमाउंट?

इस स्कीम के तहत न्यूनतम जमा राशि 1000 है। अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है, यानी आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

कितने समय के लिए होगा निवेश?

SBI ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट तीन अलग-अलग अवधि के लिए उपलब्ध है। 1,111 दिन, 1,777 दिन और 2,222 दिन।

कितना मिलेगा ब्याज?

1,111 दिन की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 6.65% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.15% की दर से सालाना ब्याज मिलेगा।
1,777 दिन की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 6.65% जबकि सीनियर सिटीजन को 7.15% की दर से ब्याज मिलेगा।
2,222 दिन की अवधि वाले टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर सामान्य नागरिकों के लिए 6.40% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.40% होगी।

लोन/ओवरड्राफ्ट की सुविधा

बैंक की तरफ से बताया गया है कि इस योजना में निवेश करने वालों को लोन और ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी। साथ ही इस स्कीम पर आयकर नियमों के अनुसार टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (TDS) लागू होगा।

यह भी पढ़ें – Bitcoin में बड़ी गिरावट से Robert Kiyosaki बेचैन नहीं, मुस्कुराकर खरीदने की सलाह

कहां है उपलब्ध?

SBI की यह फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करेग। अभी इस योजना का फायदा बैंक ब्रांच के माध्यम से लिया जा सकता है। लेकिन जल्द ही इसे योनो ऐप (YONO), इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से भी जोड़ा जाएगा।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 03, 2025 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें