हो सकता है कि आपने अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक वीडियो देखा हो, जिसमें ये दावा किया गया है कि SBI अपने पुराने कस्टमर्स को 2 लाख दे रहा है. यह असल में SBI के RTXC (रियल-टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट) ऑफर के बारे में है, जो सिर्फ 2 लाख रुपये नहीं, बल्कि 3.5 मिलियन तक देता है. दरअसल, SBI ने अपने खास कस्टमर्स के लिए रियल-टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट (RTXC) ऑफर पेश किया है. इस ऑफर में, कस्टमर्स YONO ऐप के जरिए 3.5 मिलियन यानी 35 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. खास बात ये है कि इस लोन के लिए किसी पेपरवर्क की जरूरत भी नहीं है.
कैसे उठाएं इसका फायदा?
कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है जब आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है. अक्सर, आप दोस्तों, रिश्तेदारों या जान-पहचान वालों से कॉन्टैक्ट करके पैसे जुटाने की कोशिश करते हैं. लेकिन अगर जरूरी रकम ज्यादा हो तो क्या होगा? ऐसी स्थिति में, पर्सनल लोन एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है और अगर आपका देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अकाउंट है, तो आपकी समस्या तुरंत हल हो सकती है.
कैसे अप्लाई करें: आप अपने मोबाइल पर YONO ऐप का इस्तेमाल करके इस लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. आप अपने आधार OTP का इस्तेमाल करके ई-साइन कर पाएंगे.
ब्याज दर क्या होगी: ब्याज दरें 2-साल के MCLR से जुड़ी हैं और पूरे लोन पीरियड के लिए फिक्स हैं.
इस ऑफर का लाभ कौन उठा सकता है : यह ऑफर SBI में सैलरी अकाउंट वाले कस्टमर्स के लिए है. केंद्र या राज्य सरकार, डिफेंस और कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी अप्लाई कर सकते हैं. बैंक के अनुसार, CIBIL स्कोर चेक करने के अलावा, एलिजिबिलिटी और लोन अप्रूवल सहित सभी प्रोसेस डिजिटल रूप से किए जाएंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रोसेस जल्द से जल्द पूरा हो जाए.
इसके लिए आपका SBI में सैलरी अकाउंट होना चाहिए. आपकी मंथली इनकम कम से कम 15000 रुपये होनी चाहिए. आपका EMI/NMI रेश्यो 50-60% से कम होना चाहिए और आपका CIBIL स्कोर 650 या 700 से ज्यादा होना चाहिए.










