SBI Amrit Kalash Scheme: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानी देश का सबसे बड़ा बैंक कमाल की स्कीम्स अपने ग्राहकों के लिए चलता है, जिसके जरिए ग्राहक बचत करके अपने भविष्य को सुरक्षित बनाते हैं। उन्ही सारी स्कीमों में से एक स्कीम इतनी लोकप्रिय हो रही है कि बैंक को उसकी आखिरी डेट को आगे बढ़ाना पड़ा है। हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं वह है एसबीआई की अमृत कलश स्कीम। इसने अपने ग्राहकों के दिल में एक अलग ही जगह बना ली है, जो इस स्कीम को ले चुके हैं वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। तो चलिए बताते हैं आपको की क्या खास है इस अमृत कलश स्कीम के अंदर।
गजब का है रिटर्न
जब भी आप कोई स्कीम लेने जाते हैं तो सबसे पहले सवाल होता है कि रिटर्न कितना मिलेगा? तो पहले वहीं से शुरुआत करते हैं दरअसल यह स्कीम 400 दोनों वाली एक एफडी स्कीम है, जिसमें ग्राहकों को 7.5 फ़ीसदी से लेकर 7.6 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। अगला सवाल कब तक इसके लिए कर सकते हैं अप्लाई? तो एसबीआई की इस स्कीम की आखिरी डेट 15 अगस्त 2023 थी, लेकिन ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए से 31 दिसंबर 2023 तक कर दिया गया है। यानी अभी मोटा-मोटी डेढ़ महीना आपके पास है कि आप अमृत कलश स्कीम को ले सकें।
पहले भी कर सकते हैं मैच्योर
इतना ही नहीं इसके अलावा अगर आप इसे समय से पहले मैच्योर करते हैं तभी आपको ब्याज की रकम मिलेगी। बस बैंक टीडीएस उस पर काटकर आपको सारा पैसा वापस दे देगा। यानी 1 फीसदी तक की पेनल्टी आपको भरनी पड़ेगी। साथ में इस स्कीम के तहत आपको स्टेट बैंक आफ इंडिया से जमा राशि के बदले लोन भी मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें- LIC के बाद सरकार ला रही एक और IPO, शेयर मार्केट में मच जाएगी धूम
फिर ना करें इंतजार
तो फिर इंतजार किस बात का। अगर आप भी अपने पैसों को अच्छी जगह निवेश करना चाहते हैं, अच्छा खासा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस शानदार स्कीम का लाभ उठाएं। आखिरी डेट का इंतजार ना करें, क्योंकि जितना जल्दी आप पैसों को अच्छी जगह निवेश करेंगे उतना ही आपका पैसा डबल होना शुरू होगा।
(Tramadol)
Edited By