---विज्ञापन---

बिजनेस

Samantha Ruth Prabhu Net Worth: एक्‍स पत‍ि नागा चैतन्य की वर्तमान पत्नी से 10 गुना अमीर हैं सामंथा रुथ प्रभु; जानें नेटवर्थ

Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रुथ प्रभु एक अनुभवी अभिनेत्री हैं जिनके प्रशंसक देश भर में हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और तमिल तथा तेलुगु दोनों भाषाओं की हिट फिल्मों की बदौलत पिछले कुछ वर्षों में अपार संपत्ति अर्जित की है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 18, 2025 11:25

Samantha Ruth Prabhu Net Worth: दक्षिण भारत की एक टॉप स्टार, सामंथा ने तलाक से लेकर हेल्‍थ प्रॉबलम तक, मुश्‍क‍िल समय का सामना किया है. फिर भी, वह ‘सिटाडेल’ और ‘पुष्पा’ जैसी फ‍िल्‍मों से अच्छी कमाई कर चुकी हैं. शुरुआत में, उन्हें और उनके माता-पिता को स्कूल की फीस भरने में काफी दिक्कत होती थी. ऐसे पर‍िवार से आई सामंथा आज, उनकी कुल संपत्ति 101 करोड़ रुपये है.

सामंथा के पास कुछ शानदार अचल संपत्तियां हैं, जैसे क‍ि 8 करोड़ रुपये का डुप्लेक्स और 15 करोड़ रुपये का समुद्र के सामने वाला घर. ये आलीशान घर उनकी सफलता और विलासिता के प्रति प्रेम को द‍िखाता है.

---विज्ञापन---

सामंथा हर साल 8 से 9 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं और एक फ‍िल्‍म के ल‍िए वो 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा, सिटाडेल: हनी बनी के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, पोर्श केमैन जीटीएस, ऑडी क्यू7, मर्सिडीज-बेंज जीएलसी और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कारें हैं.

उनके पूर्व पति, नागा चैतन्य की कुल संपत्ति ₹154 करोड़ है. उनकी वर्तमान पत्‍नी, शोभिता धुलिपाला की कुल संपत्ति 7 से 10 करोड़ है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 18, 2025 11:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.