Saif Ali Khan Mumbai House: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में हमला हुआ है। गुरुवार तड़के एक अज्ञात शख्स सैफ के मुंबई वाले घर में घुसा और उन पर चाकू से वार किए। सैफ अली खान मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में स्थित एक लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं। ऐसे में उनके घर अज्ञात शख्स का घुसना और हमला करना सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करता है।
2012 में खरीदा था
सैफ बांद्रा वेस्ट में जिस लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं उसका नाम ‘सतगुरु शरण’ है। 12 मंजिल वाली इस इमारत में सैफ अली खान का फ्लैट 7वें फ्लोर पर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सैफ ने सतगुरु बिल्डर्स नामक रियल एस्टेट डेवलपर से 2012 में 23.50 करोड़ रुपये में इसे खरीदा था। सैफ और करीना के इस घर में ऐसा बहुत कुछ है जो इसे खास बनाता है। इसमें 5 बेडरूम, जिम, म्यूजिक रूम और 6 टेरेस बालकनी हैं।
यह भी पढ़ें – Saif Ali Khan: 100 करोड़ का घर, 800 करोड़ का पैलेस, कितने अमीर हैं छोटे नवाब?
इतनी थी स्टाम्प ड्यूटी
छोटे नवाब के इस घर का कारपेट एरिया 6,508 वर्ग फीट है और उन्हें 4 कार पार्किंग मिली हैं। सैफ अली खान ने इस घर को अपना बनाने के लिए 1.17 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 के रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान किया था। इस बिल्डिंग में एक सीनियर बैंकर और नॉन-बैंकिंग वित्तीय संस्थान के सीईओ भी रहते हैं।
यह भी पढ़ें – Saif Ali Khan पर हमले की जांच करेंगे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, अब तक जांच में क्या कुछ आया सामने?
बांद्रा में प्रॉपर्टी का रेट?
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बांद्रा वेस्ट में प्रति वर्ग फुट कीमत लगभग 50,000 से 55,000 रुपये के बीच है। जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान रहते हैं, वहां अपार्टमेंट की कीमत लगभग 70,000 प्रति वर्ग फुट है। सतगुरु शरण में शिफ्ट होने से पहले सैफ अली खान और उनकी वाइफ करीना कपूर ‘फॉर्च्यून हाइट्स’ में रहते थे। यह बिल्डिंग भी बांद्रा में मौजूद है। सैफ ने इसे 2013 में 48 करोड़ रुपये में खरीदा था।
यह भी पढ़ें – मुंबई में सितारों का महंगा आशियाना, ये हैं बॉलीवुड स्टार्स के Most Expensive Homes