रोल्टा इंडिया लिमिटेड एक बार फिर खबरों में आ गई है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने रोल्टा को दिए गए 616.30 करोड़ रुपये के कर्ज को धोखाधड़ी करार दिया है। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि सम्पूर्ण बकाया राशि को प्रोविजनाइज्ड करके इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को सूचित कर दिया गया है। रोल्टा इंडिया गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रही है। इसी वजह से कंपनी ने 2023 में खुद इन्सॉल्वेंसी के लिए आवेदन किया था।
कितना है कंपनी पर कर्जा?
मई 2024 की ईटी रिपोर्ट के अनुसार, रोल्टा पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले बैंकों का 7,100 करोड़ रुपये और सिटीग्रुप के नेतृत्व वाले विदेशी बॉन्डधारकों का 6,699 करोड़ रुपये बकाया है, इस तरह कंपनी पर कुल कर्ज करीब 14,000 करोड़ रुपये हो गया है। रोल्टा इंडिया शेयर बाजार के निवेशकों का दर्द बनी हुई है। कंपनी के शेयर इतने नीचे जा चुके हैं कि निवेशकों का पैसा फंस गया है। कंपनी का भविष्य भी कुछ नजर नहीं आ रहा है। पिछले साल इसे खरीदने वालों की दौड़ में कई बड़े नाम सामने आए थे, लेकिन उसके बाद से अब तक किसी फैसले की जानकारी नहीं मिली है।
दौड़ में शामिल रहे ये नाम
रोल्टा इंडिया डिफेंस से जुड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है। 2004 में खबर आई थी कि बाबा रामदेव की पतंजलि भी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही इस कर्ज में डूबी कंपनी को खरीदना चाहती है। इस दौड़ में वेलस्पन ग्रुप की एमजीएन एग्रो प्रॉपर्टीज, मुंबई की बी-राइट रियल एस्टेट, पुणे की अशदान प्रॉपर्टीज, अहमदाबाद की कंपनी रेयर एआरसी, तमिलनाडु की शेरिषा टेक्नोलॉजीज और पुणे की कंपनी मंत्रा प्रॉपर्टीज के नाम भी शामिल रहे हैं। अप्रैल, 2024 में यह बताया गया कि पतंजलि आयुर्वेद ने रोल्टा के लिए 830 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है, लेकिन अशदान प्रॉपर्टीज ने 850 करोड़ रुपये का ऑफर देकर पतंजलि को पीछे छोड़ दिया है।
रोल्टा में दिलचस्पी की वजह?
एक कर्ज में डूबी कंपनी को अपना बनाने की इस बेकरारी के पीछे रोल्टा इंडिया लिमिटेड की रियल एस्टेट संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोल्टा के पास मुंबई के एसईईपीजेड एरिया में तीन बिल्डिंग हैं। मुंबई में उसके कुछ फ्लैट्स और कोलकाता में जमीन भी है। इनकी कीमत लगभग 1200 करोड़ रुपये है। अधिकांश बोलीदाता की नजर इसी पर है। इसके अलावा, कंपनी के पास 200 करोड़ रुपये कैश और 160 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस क्लेम है। हालांकि, रोल्टा के सॉफ्टवेयर एसेट्स की वैल्यू के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
स्टॉक की रफ्तार थमी
रोल्टा इंडिया का शेयर इस समय 2.19 रुपये के आसपास चल रहा है। इस साल अब तक यह 43.85% नीचे आया है। दिसंबर 2007 में कंपनी के स्टॉक की कीमत 400 रुपये के आसपास चल रही थी। कोरोना काल के बाद भी कंपनी का शेयर दौड़ लगा रहा था, इस वजह से इसमें काफी निवेश भी आया। लेकिन उसके बाद इसकी रफ्तार मंद हुई और अब लगभग थम गई है। ऐसे में जिन लोगों ने अच्छे मुनाफे की आस में रोल्टा पर दांव लगाया, उनका पैसा पूरी तरह फंस गया है और उसकी रिकवरी की संभावना फिलहाल तो न के बराबर है।