Stock Market News: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। कई शहरों में अभी से सूरज चढ़ते ही बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मुंबई जैसे इलाकों में पसीने वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग ने मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों के कुछ हिस्सों में 11 मार्च तक हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है। माना जा रहा है कि इस साल गर्मी का प्रकोप पिछले साल से ज्यादा रह सकता है।
लगातार बढ़ रही है गर्मी
गर्मी लगभग हर साल ज्यादा तीखी होती जा रही है। आलम ये हो चला है कि पीक समर सीजन में घरों से बाहर निकलना किसी सजा के कम नहीं होता। हालांकि, प्रचंड गर्मी कमाई का एक मौका लेकर भी आती है। आप अपने घर में AC या कूलर की ठंडी हवा में बैठे-बैठे कमाई कर सकते हैं। चलिए समझाते हैं कि माथे पर पसीना लाने वाली गर्मी, आपकी जेब का वजन कैसे बढ़ा सकती है?
इन सेक्टर्स में है मौका
गर्मी के मौसम में कुछ ऐसे सेक्टर्स हैं जिन्हें सबसे ज्यादा फायदा होता है। प्रचंड गर्मी से बचने के लिए लोग AC-कूलर खरीदते हैं। ऐसे में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की कमाई का आंकड़ा बढ़ जाता है। वहीं, AC, कूलर और पंखे ज्यादा चलने की वजह से बिजली की खपत भी बढ़ती है। ऐसे में पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की आर्थिक सेहत भी दुरुस्त हो जाती है। इसके अलावा, ठंडे का बाजार गर्मी में एकदम से चढ़ जाता है। अब जब इन सेक्टर्स को फायदा होगा, तो उनकी कंपनियों के शेयर चढ़ने की संभावना भी बनी रहेगी और निवेश करने वालों की जेब भी गरम होगी। सीधे शब्दों में कहें तो गर्मी के मौसम में सही रणनीति के तहत बाजार में किया गया निवेश अच्छा मुनाफा भी दिला सकता है।
Observed Maximum Temperature recorded over Maharashtra upto 0830 IST of today, 10.03.2025 #IMD #WeatherUpdate #weatherforecast #mausam #Maharashtra #heatwave #Maximumtemperature@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts @SDMAMaharashtra pic.twitter.com/X7vBRZzYjE
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 10, 2025
Voltas से लेकर Blue Star तक
चलिए अब जानते हैं कि कहां कमाई की गुंजाइश बन सकती है। सबसे पहले बात करते हैं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल AC-कूलर की बिक्री में काफी उछाल देखने को मिल सकता है, क्योंकि गर्मी ने अभी से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। टाटा समूह की Voltas के साथ-साथ ब्लूस्टार, हिताची, सिम्फनी, हेवल्स इंडिया आदि कंपनियों के शेयर इस गर्मी ऊपर चढ़ सकते हैं।
BNP ने इन स्टॉक में जताया विश्वास
BT की रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी परिबास इंडिया ने कुछ समर स्टॉक सुझाए हैं, जिनमें तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने Whirlpool of India के लिए टार्गेट पीछे 1,310 रखा है, जबकि यह 10 मार्च को 970 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह, Crompton का टार्गेट प्राइस 435 रुपये है और इसका वर्तमान मूल्य 348 रुपये। Orient Electric का टार्गेट प्राइस ब्रोकरेज ने 275 रुपये रखा है, जबकि अभी यह 217 रुपये आसपास चल रहा है। Havells India टार्गेट प्राइस 1,950, Voltas का 1,580 और Polycab India 6,405 रुपये रखा है। जबकि इनकी वर्तमान कीमत क्रमश: 1,485, 1,409, 4,989 रुपये है।
इन पावर स्टॉक्स पर रखें नजर
पावर सेक्टर की बात करें, तो बिजली की मांग बढ़ने से कुछ चुनिंदा शेयरों में मजबूती देखने को मिल सकती है। टेक्निकल चार्ट के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में NTPC, Tata Power, NHPC, JSW Energy और CESC तेजी से आगे बढ़ सकते हैं। एनटीपीसी का शेयर इस समय 239 रुपये के आसपास चल रहा है। टाटा पावर का भाव 357 रुपये है और इस साल अब तक इसमें 9% से ज्यादा की गिरावट आई है। एनएचपीसी की मौजूदा कीमत 80 रुपये कम है। इस साल यह 6% से ज्यादा कमजोर हुआ है। वहीं, JSW एनर्जी 512 रुपये के भाव पर मिल रहा है और इस साल करीब 21% लुढ़का है। CESC 140 रुपये का शेयर है। यह 2025 में अब तक 24% से ज्यादा टूटा है।
ठंडे के बाजार में इन पर है निगाह
ठंडे के बाजार के लिए भी इस साल की गर्मी फायदेमंद साबित हो सकती है। पेप्सी और कोका कोला जैसी कंपनियों को समर सीजन में मोटी कमाई की उम्मीद है और उन्होंने उसी अनुरूप अपनी रणनीति भी तैयार की है। Varun Beverages पेप्सी से जुड़ी कंपनी है और स्टॉक मार्केट में लिस्ट है। जब पेप्सी की बिक्री बढ़ेगी, तो इसकी कमाई भी बढ़ेगी। लिहाजा इसके शेयर के चढ़ने की संभावना भी बनी रहेगी। फिलहाल यह 491 रुपये भाव पर उपलब्ध है। जुबिलेंट भरतिया समूह ने कोला कोला की भारतीय बॉटलिंग कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है, ऐसे में ठंडे की बिक्री से उसका मुनाफा भी बढ़ेगा। समूह की कंपनी Jubilant FoodWorks शेयर मार्केट में लिस्ट है और इसका स्टॉक इस समय 600 रुपये के आसपास चल रहा है। मुकेश अंबानी भी ठंडे के बाजार में हैं, लिहाजा रिलायंस के शेयर में भी और मजबूती की संभावना बनी रहेगी। इसके अलावा, यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries) जैसी बीयर बनाने वाली कंपनियों के शेयर भी फोकस में रह सकते हैं। गर्मी में बीयर की बिक्री काफी बढ़ जाती है। इस कंपनी का शेयर अभी 1,890.10 रुपये भाव पर उपलब्ध है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।