Reliance Global Leadership Award: दिल्ली में यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम ने कल लीडरशिप अवार्ड दिए, जिसमें रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को Global Leadership से अवॉर्ड से नवाजा गया। रिलायंस फाउंडेशन के लिए ये गर्व का समय है। अवार्ड लेने के बाद नीता अंबनी खुश नजर आईं। इस फोरम में नीता अंबानी ने महिलाओं की ताकत बढ़ाने के लिए जोर दिया।
#WATCH | Nita Ambani, founder and chairperson of Reliance Foundation attends the Global Leadership Award by US India Strategic Partnership Forum, in Delhi pic.twitter.com/256LVAtwAi
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 29, 2023
अवॉर्ड लेने के बाद ये कहा नीता अंबानी ने
अवॉर्ड लेने के बाद नीता अंबानी ने कहा कि,’ मैं ये अवार्ड पाने के बाद बेहद ही खुश हूं। हम 75 मिलियन लोगों तक रिलायंस फाउंडेशन के जरिए पहुंचने में सफल रहे हैं। महिलाओं को मजबूत बनाना और उन्हें आगे बढ़ाना ही मेरे लिए सबसे स्पेशल है। आगे नीता अंबानी कहती हैं कि, ‘छोटे बच्चों के लिए देश में शिक्षा और खेल की हर सुविधा होनी चाहिए। साथ में खेल सीखने के साथ खेलने का भी अधिकार होना चाहिए। देश में हम 40 साल के बाद ओलंपिक वापस लाए हैं, साथ में 128 साल बाद क्रिकेट ओलंपिक में शामिल हो रहा है।
#WATCH | Delhi: Founder and chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani says, “I feel extremely honoured and privileged to receive this award…As Reliance Foundation we have reached out to 75 million people in India and what is closest to my heart is empowering women,… pic.twitter.com/dcaB0XawxL
— ANI (@ANI) October 29, 2023
क्रिकेट के साथ बेसबॉल पर भी करना होगा काम
नीता अंबानी (Nita ambani) के अनुसार, अमेरिका के लॉस एंजल्स में साल 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट खेला जाएगा। इसके अलावा हम भारत में बेसबॉल पर भी काम कर सकते हैं। खेलों से दो देशों की दोस्ती मजबूत होती है।
सायना नेहवाल भी थीं मौजूद
इस अवॉर्ड सेरेमनी में नीत अंबानी (Nita ambani) के साथ युवा बैडमिंटन सनसनी सायना नेहवाल भी थीं। सायना नेहवाल के साथ पीवी सिंधु ने बैडमिंटन के खेल में भारत का नाम रोशन किया है।