---विज्ञापन---

Reliance Foundation: Nita Ambani को मिला Global Leadership अवॉर्ड, CSR के लिए हो रही तारीफ

Nita ambani को Reliance Global Leadership award से नवाजा गया है। जिसके बाद नीता अंबानी ने अपने फ्यूचर प्लान पर भी बात की।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 30, 2023 11:05
Share :
Nita ambani, reliance foundation, reliance global leadership award, us india strategic partnership forum,
Photo Credit: Google

Reliance Global Leadership Award: दिल्ली में यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम ने कल लीडरशिप अवार्ड दिए, जिसमें रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को Global Leadership से अवॉर्ड से नवाजा गया। रिलायंस फाउंडेशन के लिए ये गर्व का समय है। अवार्ड लेने के बाद नीता अंबनी खुश नजर आईं। इस फोरम में नीता अंबानी ने महिलाओं की ताकत बढ़ाने के लिए जोर दिया।

---विज्ञापन---

अवॉर्ड लेने के बाद ये कहा नीता अंबानी ने

अवॉर्ड लेने के बाद नीता अंबानी ने कहा कि,’ मैं ये अवार्ड पाने के बाद बेहद ही खुश हूं। हम 75 मिलियन लोगों तक रिलायंस फाउंडेशन के जरिए पहुंचने में सफल रहे हैं। महिलाओं को मजबूत बनाना और उन्हें आगे बढ़ाना ही मेरे लिए सबसे स्पेशल है। आगे नीता अंबानी कहती हैं कि, ‘छोटे बच्चों के लिए देश में शिक्षा और खेल की हर सुविधा होनी चाहिए। साथ में खेल सीखने के साथ खेलने का भी अधिकार होना चाहिए। देश में हम 40 साल के बाद ओलंपिक वापस लाए हैं, साथ में 128 साल बाद क्रिकेट ओलंपिक में शामिल हो रहा है।

क्रिकेट के साथ बेसबॉल पर भी करना होगा काम

नीता अंबानी (Nita ambani) के अनुसार,  अमेरिका के लॉस एंजल्स में साल 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट खेला जाएगा। इसके अलावा हम भारत में बेसबॉल पर भी काम कर सकते हैं। खेलों से दो देशों की दोस्ती मजबूत होती है।

सायना नेहवाल भी थीं मौजूद

इस अवॉर्ड सेरेमनी में नीत अंबानी (Nita ambani) के साथ युवा बैडमिंटन सनसनी सायना नेहवाल भी थीं। सायना नेहवाल के साथ पीवी सिंधु ने बैडमिंटन के खेल में भारत का नाम रोशन किया है।

HISTORY

Written By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 30, 2023 11:04 AM
संबंधित खबरें