---विज्ञापन---

RBI बना गूगल, 30 बैंकों में आपके पैसों का लगाएगा पता

RBI UDGAM Portal: देश में कई ऐसे बैंक हैं जिनके खाते में रुपए पड़े हैं और कोई दावेदार नहीं है। यानी लोग अपना पैसा जमा करके भूल गए हैं। ऐसे में आरबीआई पिछले कुछ समय पहले उद्गम नाम से पोर्टल लॉन्च (UDGAM Portal) किया था। जिससे उन रूपों के ग्राहकों का पता लगाया जा सके। […]

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 25, 2023 12:07
Share :
Unclaimed Deposits, UDGAM Portal, RBI UDGAM Portal, Reserve Bank UDGAM Portal,
Photo Credit: Google

RBI UDGAM Portal: देश में कई ऐसे बैंक हैं जिनके खाते में रुपए पड़े हैं और कोई दावेदार नहीं है। यानी लोग अपना पैसा जमा करके भूल गए हैं। ऐसे में आरबीआई पिछले कुछ समय पहले उद्गम नाम से पोर्टल लॉन्च (UDGAM Portal) किया था। जिससे उन रूपों के ग्राहकों का पता लगाया जा सके। आरबीआई यानी गूगल की तरह काम करेगा, जो पैसों के असली मालिक का पता लग रहा है। आरबीआई ने जब ये पोर्टल शुरू किया था तब उसमें 7 बैंक शामिल थे। लेकिन अब इसकी संख्या 30 कर दी है।

पहले खुद को करना होगा रजिस्टर्ड

इसलिए अगर आप भी अपने पैसे का पता लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले उद्गम पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा। उसके बाद से आप आगे की कार्रवाई कर पाएंगे। तो चलिए बताते हैं किस तरह से आप रजिस्टर हो सकते हैं। सबसे पहले आपको आरबीआई की बनाई हुई उद्गम होटल की वेबसाइट https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/register पर जाना होगा।

---विज्ञापन---
  • यहां अपना मोबाइल नाम डालकर एक नया पासवर्ड सेट करना होगा।
  • पासवर्ड सेट करने के बाद कैप्चा से खुद को वेरीफाई कराएं और सबमिट करते ही आप रजिस्टर हो जाएंगे।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अब आपको वेबसाइट https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/login पर जाना होगा। यहां रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी देना होगा।
  • इसके बाद आपके नाम से जितने बैंक अकाउंट होंगे उन सभी की लिस्ट सामने आ जाएगी। जिसमें से एक बैंक का चुनाव करके आपको अपनी आईडी के रूप में पेन, वोटर, आईडी या फिर पासवर्ड नंबर वहां पर देने होंगे।
  • इसके बाद जैसे ही सर्च पर क्लिक करेंगे तो आपका नाम उसे बैंक में जितनी धनराशि या फिर FD की राशि होगी, वो सामने आपके आ जाएगी। यानी आरबीआई ने एक आसान तरीका अपने ग्राहकों के लिए दे दिया है।

अब आपको बताते हैं उन बैंकों के बारे में जो इस पोर्टल के साथ रजिस्टर्ड हैं। यानी आरबीआई के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पहले 7 बैंक रजिस्टर्ड थे लेकिन अब इसकी संख्या 30 तक आरबीआई ने कर दी है।

  • 1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
  • 2. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  • 3. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  • 4. केनरा बैंक (Canara Bank)
  • 5. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  • 6. सिटी बैंक (Citibank)
  • 7. स्टैंडर्ड चार्टर्ड (Standard Chartered)
  • 8. एचएसबीसी (HSBC)
  • 9. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  • 10. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • 11. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  • 12. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  • 13. यूको बैंक (UCO Bank)
  • 14. इंडियन बैंक (Indian Bank)
  • 15. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  • 16. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
  • 17. फेडरल बैंक (Federal Bank)
  • 18. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
  • 19. पंजाब और सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank)
  • 20. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  • 21. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)
  • 22. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
  • 23. जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank)
  • 24. कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)
  • 25. करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)
  • 26. सरस्वत को ऑपरेटिव बैंक (Saraswat Co-operative Bank)
  • 27. तमिलनाडु मर्केनटाइल बैंक (Tamilnadu Mercantile Bank)
  • 28. DBS बैंक इंडिया (DBS bank India)
  • 29. धनलक्ष्मी बैंक (Dhanalakshmi Bank)
  • 30. साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 25, 2023 12:07 PM
संबंधित खबरें