---विज्ञापन---

दिवाली पर ज्वैलर्स को RBI का गिफ्ट, सर्राफा एक्‍सचेंज के जरिए Gold की तरह Silver के आयात करने की दी अनुमति

Silver import through IIBX: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर योग्य ज्वैलर्स को सोने के आयात की तरह इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज आईएफएससी लिमिटेड (IIBX) के माध्यम से चांदी के आयात करने की भी अनुमति दी।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 10, 2023 19:57
Share :
Silver, Gold import through IIBX

Silver import through IIBX: दिवाली के मौके पर आरबीआई ने ज्वैलर्स को बड़ा गिफ्ट दिया है। ज्वैलर्स अब सोने के आयात की तरह ही सर्राफा एक्सचेंज के जरिए चांदी की भी आयात कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने  शुक्रवार (11 नवंबर) को एक अधिसूचना जारी कर योग्य ज्वैलर्स को सोने के आयात की तरह ही इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज आईएफएससी लिमिटेड (IIBX) के माध्यम से चांदी के आयात करने की भी अनुमति दे दी।

RBI ने बैंकों को दिया निर्देश

रिपोर्ट्स के अनुसार आरबीआई ने आयात से निपटने वाले बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे चांदी का आयात करने वाले ज्वैलर्स को सोने के मामले में 11 दिनों के लिए अग्रिम भुगतान भेजने की अनुमति दें। खबरों के अनुसार, आरबीआई के आदेश में कहा गया है, “अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण ( IFSCA) द्वारा अधिसूचित योग्य ज्वैलर्स को आईआईबीएक्स के माध्यम से विशिष्ट आईटीसी (एचएस) कोड के तहत चांदी आयात करने की अनुमति दी गई है।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः हीरो ग्रुप के चेयरमैन पवन मुंजाल पर ED का बड़ा एक्शन, 24.95 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त

यह फैसला लिया गया है कि अधिकृत बैंक योग्य ज्वैलर्स को आईआईबीएक्स (IIBX) के जरिये चांदी के आयात के लिए 11 दिनों के लिए एडवांस पेमेंट (Advance Payment) भेजने की परमिशन दे सकते हैं। यह 25 मई 2022 के सर्कुलर की शर्तों के अधीन होगा। इससे पहले, चांदी के आयात पर बहुत ज्यादा बैन था। सिर्फ नामांकित एजेंसियों को ही इन्हें संभालने की परमिशन थी। बैंकों के लिए आरबीआई और दूसरी एजेंसियों के लिए डीजीएफटी द्वारा नामित किया गया था। रिफाइनरियां कुछ शर्तों के तहत सिल्वर डोरे का भी आयात कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

चांदी व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

बताया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के इस अहम फैसले से चांदी व्यापार पर पॉजिटिव असर पड़ेगा और ज्वैलर्स को अपने चांदी के आयात करने के कई रास्ते मिलेंगे। इसके जरिए ज्वैलर्स अधिक बिक्री कर लाभ ले सकेंगे।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 10, 2023 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें