RBI Monetary Policy : ईएमआई में कमी की उम्मीद लगाए बैठे आम लोगों को झटका लगा है। बढ़ती मंहगाई के कारण आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ऐलान किया है कि फिलहाल रेपो रेट (Repo Rate) 6.5 प्रतिशत पर ही बना रहेगा। साथ ही आरबीआई ने ऐलान किया है कि यूपीआई भुगतान में जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जाएगा।
आरबीआई के इस ऐलान के बाद यह लगातार तीसरी बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले अप्रैल और जून महीने में एमपीसी की हुई बैठक में भी रेपो रेट को स्थिर रखा गया था।
एमपीसी की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी सदस्य दरों को स्थिर रखने के पक्ष में थे। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में तमाम चुनौतियों के बीच भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत है और हम दुनिया के लिए आर्थिक वृद्धि का इंजन हैं।
साथ ही शक्तिकांत दास ने कहा है कि बैंकों की स्थिति मजबूत और एनपीए घटा है। साथ ही कॉरपोरेट बैलेंश शीट मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल लगातार बने हुए हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है।
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई के नियंत्रण में है, लेकिन खाद्य मुद्रास्फीति चिंता का विषय है। आरबीआई गवर्नर सब्जियों की कीमत बढ़ने से महंगाई पर असर पड़ा है। जुलाई-अगस्त में महंगाई दर में बढ़ोतरी अनुमान है।