---विज्ञापन---

बिजनेस

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा में कौन ज्यादा अमीर? सगाई के बाद कपल चर्चा में

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने सगाई कर ली है और फरवरी में दोनों शादी करने वाले हैं. दोनों कामयाब एक्‍टर्स हैं और एक फ‍िल्‍म के ल‍िए मोटी फीस लेते हैं. लेक‍िन दोनों में ज्‍यादा अमीर कौन है? आइये जानते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 4, 2025 15:52

Rashmika Vijay Net Worth: यह जोड़ी अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए खूब सुर्खियों में रही है और ऑफ-स्क्रीन एक-दूसरे के प्रति उनके प्‍यार की अफवाहों ने भी इस जोड़ी को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है. फैंस उनकी जोड़ी को जितना पसंद करते हैं, कभी-कभी इस मशहूर जोड़ी की आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानना चाहते हैं. आपके मन में भी ये सवाल आया होगा क‍ि दोनों कामयाब हैं, तो दोनों में कौन ज्‍यादा अमीर है? आइये जानते हैं:

रश्मिका मंदाना क‍ितनी दौलतमंद हैं :
रश्मिका मंदाना, जिन्हें कई लोग “नेशनल क्रश” के नाम से जानते हैं, ने कुछ साल में अपनी किस्मत चमकाई है. उनकी अनुमानित नेटवर्थ लगभग ₹66 करोड़ है. रश्‍म‍िका हर फिल्म क‍े ल‍िए करीब 4-10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. अपनी फिल्मों के अलावा, वह विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उत्पादों का प्रचार करती हैं, जिससे उनकी आय बनी रहती है.

---विज्ञापन---

रश्मिका ने ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट के क्षेत्र में अच्छा निवेश किया है, जिसमें वेजीटेर‍ियन स्किनकेयर ब्रांड प्लम का प्रचार भी शामिल है. उनके पास मुंबई, हैदराबाद, गोवा और अपने गृहनगर कूर्ग में आलीशान घर हैं. वह मर्सिडीज-बेंज और ऑडी क्यू3 जैसी महंगी कारों का इस्तेमाल करती हैं. रंगों की विविधता के साथ उनका यह संयोजन उन्हें आज दक्षिण भारतीय उद्योग की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक बनाता है.

क‍ितने अमीर हैं विजय देवरकोंडा
“राउडी स्टार” के नाम से मशहूर विजय देवरकोंडा की अनुमानित कुल संपत्ति ₹50-70 करोड़ के बीच है. उनकी कमाई ज्‍यादातर फिल्मों से होती है, जहां अब उनकी फीस लगभग ₹15 करोड़ प्रति फिल्म हो गई है. अभिनय के साथ-साथ, उन्होंने राउडी क्लब नाम के एक क्लोदिंग लाइन के साथ उद्यमिता में भी कदम रखा है और एक वॉलीबॉल टीम में उनकी हिस्सेदारी है.

---विज्ञापन---

उनकी संपत्ति उनकी शानदार जीवनशैली से मेल खाती है. हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स में ₹15 करोड़ या उससे ज्‍यादा की कीमत वाली एक हवेली उनकी सबसे बड़ी संपत्ति है. वह बीएमडब्ल्यू, मस्टैंग और वोल्वो XC90 जैसी लग्जरी ब्रांड की कारें भी चलाते हैं.

दोनों में ज्‍यादा अमीर कौन
हालांकि दोनों ही लोगों की नजरों में बेहद मशहूर हैं और धन-संपत्ति से भरपूर हैं, लेकिन रश्मिका अपनी फिल्मी कमाई, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट में समझदारी भरे निवेश के कारण अपने समकक्ष विजय से धन के मामले में थोड़ी आगे हैं. उद्यमशीलता और स्टारडम के मामले में विजय उनसे बहुत पीछे हैं.

First published on: Oct 04, 2025 03:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.