---विज्ञापन---

Railway for free: भारतीय रेलवे की तरफ से मुफ्त में ट्रेन टिकट कैसे पाएं? चेक करें ये डिटेल्स

Railway for free: यदि आपको घूमने का शौक है, तो यहां एक मुफ्त का जुगाड़ बताया गया है जो भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कार्ड के माध्यम से मिलेगा। IRCTC भारतीय स्टेट बैंक कार्ड के माध्यम से मुफ्त में ट्रेन टिकट प्रदान करता है। आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 27, 2022 22:03
Share :

Railway for free: यदि आपको घूमने का शौक है, तो यहां एक मुफ्त का जुगाड़ बताया गया है जो भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कार्ड के माध्यम से मिलेगा। IRCTC भारतीय स्टेट बैंक कार्ड के माध्यम से मुफ्त में ट्रेन टिकट प्रदान करता है। आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट irctc.co.in पर घोषणा की, ‘आईआरसीटीसी एसबीआई प्लेटिनम कार्ड पेश कर रहा हूं। एकमात्र क्रेडिट कार्ड जो आपको मुफ्त ट्रेन टिकट देता है… आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड आपके लिए लाया गया है।’

IRCTC के अनुसार, IRCTC SBI प्लेटिनम कार्ड 350 रिवार्ड पॉइंट्स, 1.8 प्रतिशत ट्रांजैक्शन चार्जेज वेवर, 2.5 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज वेवर और भारतीय रेलवे बुकिंग पर 10 प्रतिशत से अधिक वैल्यू बैक प्रदान करता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Indian Govt: क्रिप्टो, ऑनलाइन गेमिंग को लेकर जल्द ये अभियान शुरू करेगी सरकार!

IRCTC SBI Platinum Card के फायदे

AC1, AC11, CC बुकिंग पर ग्राहक irctc.co.in पर IRCTC प्लेटिनम कार्ड से 10 प्रतिशत तक वैल्यू बैक प्राप्त कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ग्राहक हर बार आईआरसीटीसी एसबीआई प्लेटिनम कार्ड से अपना टिकट बुक करने पर लेनदेन शुल्क पर 1.8 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

ग्राहक आईआरसीटीसी एसबीआई प्लेटिनम कार्ड से खरीदारी, यात्रा, भोजन भी कर सकते हैं। वे irctc.co.in पर भारतीय रेलवे टिकट खरीद सहित गैर-ईंधन खुदरा खरीद पर खर्च किए गए प्रत्येक 125 रुपये के लिए एक इनाम अंक (reward point) भी अर्जित कर सकते हैं। इन अर्जित प्वॉइंट्स को irctc.co.in पर रेलवे ट्रेन टिकट खरीद के लिए भुनाया जा सकता है।

IRCTC SBI प्लेटिनम कार्ड से 500 रुपये से 3,000 रुपये (जीएसटी और अन्य शुल्कों को छोड़कर) की ईंधन खरीद पर ग्राहक सभी पेट्रोल पंपों पर 2.5 प्रतिशत लेनदेन शुल्क छूट का लाभ उठा सकते हैं।

IRCTC के अनुसार, irctc.co.in पर रेलवे टिकट खरीद सहित अन्य खुदरा खरीद पर खर्च किए गए प्रत्येक 125 रुपये के लिए ग्राहक 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।

और पढ़िए – Post Office Launch New Plan: पोस्ट ऑफिस स्कीम से 124 महीने में 1,00,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक पैसा दोगुना, जानिए पूरी जानकारी

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Dec 27, 2022 05:19 PM
संबंधित खबरें