---विज्ञापन---

PPF Scheme : इस स्कीम में मिल रहा धांसू फायदा, मासिक 5000 रुपये के निवेश पर मिलेगा 41 लाख रुपये से ज्यादा

PPF Scheme : आम आदमी के जीवन में छोटे-छोटे बचत और निवेश का खास महत्व होता है। लोग अपने खर्चों में कटौती कर अलग-अलग तरीके से पैसा बचाकर उसे कहीं न कहीं निवेश करना चाहता है ताकि भविष्य के लिए एक अच्छा फंड तैयार कर सके हैं। इन्हीं में से एक है पब्लिक प्रोविडेंट फंड […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 5, 2023 14:06
Share :

PPF Scheme : आम आदमी के जीवन में छोटे-छोटे बचत और निवेश का खास महत्व होता है। लोग अपने खर्चों में कटौती कर अलग-अलग तरीके से पैसा बचाकर उसे कहीं न कहीं निवेश करना चाहता है ताकि भविष्य के लिए एक अच्छा फंड तैयार कर सके हैं। इन्हीं में से एक है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)। पीपीएफ स्कीम में आप छोटा-छोटा निवेश कर एक बढ़िया फंड तैयार कर सकते हैं।

पीपीएफ स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में निवेशक को लंबे समये के लिए निवेश करना होता है। इसमें जहां निवेशक को मैच्योरिटी पर एक बढ़ियां रिटर्न मिलता है वहीं इसमें सरकारी गारंटी के पैसा निवेशक भी सुरक्षित रहता है। साथ ही इसमें मिलने वाले रिटर्न पर निवेशकों को कोई टैक्स भी नहीं देना पड़ता है।

---विज्ञापन---

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है। इसके बाद आप जमा अपनी जमा राशि को 5-5 साल के पीरियड के लिए बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें-  महंगाई से कब मिलेगी राहत, मिल रहे कुछ ऐसे संकेत

---विज्ञापन---

इस स्कीम में आप महज 500 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें अधिकतम निवेश की सीमा सालाना 1.5 लाख रुपये हैं। इस स्कीम के तहत आप अपने किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में अकाउंट खाता खुलवा कर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

सरकार इस योजना में फिलहाल (1 जनवरी 2023 से) 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। जिसकी गणना चक्रवृद्धि ब्याज के आधार पर होती है। साथ ही इसमें निवेश बाजार के जोखिम यानी उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़ें- एलपीजी सिलेंडर अब 2014 वाले रेट पर, यकीन नहीं हो रहा तो पढ़ें यह खबर

इस स्कीम के तहत अगर आप 15 साल के लिए मासिक 5000 रुपये यानी सालाना 60,000 रुपये का निवेश करते हैं तो मौजूदा इंटरेस्ट रेट के हिसाब से मैच्योरिटी पर आपको 16,00000 रुपया से अधिक मिलेगा। इसके साथ ही अगर आप अपने जमा राशी को 5-5 साल के लिए और बढ़ा देते हैं तो 25 साल बाद आपको 41 लाख रुपये से ज्यादा मिल सकता है। वहीं अगर आप इस स्कीम में हर महीने 12500 रुपये यानी सालाना डेढ़ लाख रुपये जमा करते हैं तो 25 साल बाद आपको 1 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं।

और पढ़िए – देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

First published on: Sep 05, 2023 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें