---विज्ञापन---

Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की ये 7 स्कीम हैं बेस्ट, टैक्स फ्री के साथ मिलेगा तगड़ा रिटर्न!

Post Office Schemes: अधिक रिटर्न और टैक्स फ्री योजना में आप भी निवेश करना चाहते हैं तो आइए पोस्ट ऑफिस की 7 बेस्ट स्कीम के बारे में जानते हैं। 

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 15, 2025 13:01
Share :
Post Office Schemes These 7 schemes of Post Office are the best you will get huge returns along with tax free
पोस्ट ऑफिस की 7 बेस्ट स्कीम

Post Office Schemes: महंगाई के इस दौर में आज के साथ कल के बारे में सोचने वाले लोगों की सोच को गलत नहीं कहा जा सकता है बल्कि ऐसे लोग समझदार कहलाते हैं और दूर की सोच रखने वाले होते हैं। भविष्य में आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए कमाई का कुछ हिस्सा बचत के लिए इस्तेमाल किया जाए तो आगे चलकर पैसों की जरूरत को पूरा करने में मदद मिल सकती है। अगर आप भी कहीं निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको 7 ऐसी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो टैक्स छूट के साथ-साथ अधिक रिटर्न देने वाली हैं?

फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Post Office Fixed Deposit) अलग-अलग अवधि के साथ उपलब्ध है। 1 से लेकर 5 साल की अवधि के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट की स्कीम को अपनाया जा सकता है। इसके साथ 7.5% तक ब्याज दिया जाता है। ये स्कीम Section 80C के तहत आती है जिस कारण टैक्स फ्री है। ऐसे में ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जिसके साथ अधिक ब्याज और बिना टैक्स भरे के योजना का लाभ मिलता है।

---विज्ञापन---

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Savings Certificate) में 5 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। NSC योजना में 7.7 प्रतिशत ब्याज दर का फायदा मिलता है। ये भी एक ट्रैक्स फ्री योजना है। इस स्कीम के तहत निवेशक को चक्रवृद्धि ब्याज का भी फायदा मिलता है।

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र 

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (Mahila Samman Savings Certificate) योजना को खासतौर पर महिलाओं के लिए उपलब्ध किया गया है। इसमें दो साल के लिए महिलाएं निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को 7.5% ब्याज दर का लाभ मिलता है। 2 साल के लिए 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना के तहत निवेशकों को अधिक फायदा मिल सकता है। ये स्कीम 115 महीने की अवधि में निवेश राशि को डबल कर सकती है। इसमें कम से कम 1000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इसमें 7.5 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

अगर आपकी उम्र 60 साल या उससे अधिक है तो वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) के तहत ज्यादा रिटर्न का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना में अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। 5 साल की अवधि के लिए 8.2% ब्याज का फायदा मिलता है। ब्याज का भुगतान तिमाही (हर तीसरे महीने) आधार पर किया जाता है।

ये भी पढ़ें- वन-टाइम इन्वेस्टमेंट या मंथली SIP से कैसे तैयार होगा बड़ा कॉर्पस? नोट कर लें पूरी कैलकुलेशन

सुकन्या समृद्धि योजना

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम खासतौर पर लड़कियों के लिए है। सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi Yojana) योजना के तहत 8.2 प्रतिशत ब्याज का लाभ मिलता है। इस स्कीम के तहत वार्षिक निवेश 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक किया जा सकता है। इस योजना का मैच्योरिटी ईयर 21 साल का है और 15 साल में पूरी होती है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) भी एक टैक्स फ्री योजना है। इसमें सालाना 7.1% का ब्याज मिलता है। इस स्कीम में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख प्रति वर्ष निवेश कर सकते हैं। निवेशकों को निवेश की राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 15, 2025 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें